- Home
- World News
- फूंक मारने पर 1 मिनट में पता चल जाएगा आपको कोरोना है या नहीं, इस देश ने बनाई अनोखी टेस्टिंग किट
फूंक मारने पर 1 मिनट में पता चल जाएगा आपको कोरोना है या नहीं, इस देश ने बनाई अनोखी टेस्टिंग किट
यरूशलम. कोरोना वायरस संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है। इससे निपटने के लिए दुनियाभर के देश नई नई खोजें कर रहे हैं। इसी बीच वैज्ञानिकों ने एक ऐसी किट बनाई है, तो फूंक मारने पर ही बता देगी कि आपको कोरोना है या नहीं। इतना ही नहीं इस किट से सिर्फ 1 मिनट में नतीजे भी मिल जाएंगे। यह किट इजरायल में बनाई गई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के 59 लाख केस मिल चुके हैं। 3.62 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अमेरिका (1,768,461 केस), ब्राजील (438,812 केस), रूस (379,051 केस), स्पेन (284986 केस), ब्रिटेन (269127 केस) , इटली (231732 केस), फ्रांस (186238 केस), जर्मनी (182452 केस), भारत (165386 केस) तुर्की (160979 केस) सबसे ज्यादा संक्रमित हैं।
इसी बीच इजरायल की बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कोरोना टेस्ट किट बनाई गई है। यह किट एक मिनट में रिजल्ट बता देती है। इससे जांच में नाक, गले और फूंक से सैम्पल लिया जाता है। इससे यह पत चल जाता है कि कौन लक्षण और कौन बिना लक्षण का संक्रमित है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह किट 90% सटीक परिणाम देती है। एक टेस्ट किट 3800 रुपए में मिलता है।
ऐसे करती है काम
किट में सेंसर का इस्तेमाल किया है। यह सेंसर वायरस को पहचानने का काम करता है। जब मरीज किट के पास फूंकता है तो ड्रॉप्लेट्स के जरिए वायरस सेंसर तक पहुंचते हैं। सेंसर इसका विश्लेषण कर बताता है कि मरीज को कोरोना है या नहीं।
बिना लैब के हो सकती है इस्तेमाल
इस टेस्ट किट के बारे में सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए किसी लैब की भी जरूरत नहीं हैं। वैज्ञानिकों का दावा है कि दूसरे पीसीआर टेस्ट से इस किट की कीमत कम है। इतना ही नहीं इसके जरिए कहीं भी टेस्ट किया जा सकता है। एयरपोर्ट, बॉर्डर और स्टेडियम जैसी जगहों पर यह टेस्ट किट काफी मददगार साबित होगी।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, कोरोना वायरस की अन्य टेस्ट किट आरएनए और डीएनए को पहचानकर रिपोर्ट देती है। ऐसे में कई घंटों का समय लगता है। लेकिन इसमें सेंसर की मदद से सिर्फ 1 मिनट में रिपोर्ट आ जाती है।
इजरायल ने किया वैक्सीन बनाने का दावा
इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट ने दावा किया था कि उनके देश के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस का टीका बना लिया है। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस के एंटीबॉडी को तैयार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
इजरायल के गोपनीय लैब में बना वैक्सीन
रक्षा मंत्री बेन्नेट ने बताया कि कोरोना वायरस वैक्सीन के विकास का चरण अब पूरा हो गया है और शोधकर्ता इसके पेटेंट और व्यापक पैमाने पर उत्पादन के लिए तैयारी कर रहे हैं।