ISIS में भी कोरोना का खौफ, अपने आतंकियों को इन देशों की यात्रा ना करने की दी सलाह
लंदन. चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस का खौफ आतंकियों में भी है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने कोरोना के डर से अपने आतंकियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ISIS ने अपने आतंकियों से कोरोना से प्रभावित यूरोप की यात्रा ना करने की सलाह दी है। कोरोना की जद में दुनिया के 156 देश हैं। अब तक 5800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
| Updated : Mar 24 2020, 04:57 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआईएस के समाचारपत्र 'अल नबा' में नए निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा शरीयत का हवाला देते हुए आतंकियों से यूरोप की यात्रा ना करने को कहा गया है।
27
आईएस आतंकियों को यूरोप में हमलों की साजिश रचने के लिए उकसाता है। इसके अलावा आईएस ने अपने कुछ आतंकियों को क्षेत्र छोड़ने के लिए कहा है, जो वायरस से पीड़ित हैं, जिससे उनमें यह बीमारी ना फैल सके।
37
अल नबा में लिखा गया है, स्वस्थ लोगों को महामारी की जगहों पर प्रवेश नहीं करना है। वहीं, जो लोग पीड़ित हैं, उन्हें वहीं रहना चाहिए। साथ ही इसमें कहा गया है कि आतंकी छींकते समय मुंह को हाथ से ढक लें। साथ ही नियमित रूप से अपने हाथ धोएं।
47
कोरोना से अब तक दुनियाभर में 5,839 लोगों की मौत हो चुकी है। 1.56 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
57
अकेले चीन में इससे 3199 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, चीन के बाद इटली और ईरान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
67
इटली में अभी तक 1441 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, ईरान में 611 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्पेन में भी अब तक 196 लोगों की मौत हो चुकी है।
77
चीन में जहां कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है, वहीं, इटली में हालात बिगड़ गए हैं। यहां हर रोज अब करीब 100-200 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है।