- Home
- World News
- पिता के खून का बदला कौन लेगा? जनरल सुलेमानी की बेटी ने राष्ट्रपति से पूछा सवाल, मिला ये जवाब
पिता के खून का बदला कौन लेगा? जनरल सुलेमानी की बेटी ने राष्ट्रपति से पूछा सवाल, मिला ये जवाब
तेहरान. अमेरिका द्वारा इराक में ड्रोन हमले में गुरुवार को ईरान के टॉप कमांडर कसीम सुलेमानी की मौत हो गई। शनिवार को इराक में हजारों लोग जनरल सुलेमानी के जनाजे में शामिल होने के लिए सड़कों पर उतरे। उधर, ईरान में राष्ट्रपति हसन रुहानी जनरल सुलेमानी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने सुलेमानी के परिवार को हिम्मत बनाए रखने का हौसला दिया।
| Published : Jan 05 2020, 06:09 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
इस दौरान सुलेमानी की बेटी जुनैब सुलेमानी से राष्ट्रपति से ऐसा सवाल पूछा कि वे स्तब्ध रह गए। हालांकि, उन्होंने इसके बाद जवाब दिया। दरअसल, सुलेमानी की बेटी ने पूछा, मेरा पिता की मौत का बदला कौन लेगा? रुहानी ने जवाब दिया, हम सब।
26
यह बातचीत ईरान के सरकारी चैनल पर भी प्रसारित की गई है। उधर, ईरान के अहवाज में रविवार को हजारों लोगों की भीड़ सुलेमानी की शोक सभा में पहुंची। यहां सुलेमानी का शव इराक से विमान से लाया गया। शव ईरानी झंडे में लिपटा था।
36
यहां बड़ी संख्या में लोग जमा थे। वे अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। ईरानी मीडिया के मुताबिक, यहां के बड़े धार्मिक नेता आयतोल्लाह अली खमेनेई ने कहा, सुलेमानी की हत्या का कठोर बदला लिया जाए। राष्ट्रपति रुहानी ने कहा, अमेरिका ने बड़ी गलती कर दी।
46
ट्रम्प ने दिया जवाब: ईरान की ओर से मिल रही प्रतिक्रियाओं पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भी बयान आया। उन्होंने कहा, ईरान ने अगर अमेरिका की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो और बड़ी कार्रवाई करेंगे।
56
ट्रम्प ने कहा है कि ईरान ने कोई कदम उठाया तो उसके 52 ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा। इन सब के बीच खबर सामने आ रही है कि अमेरिका ने अपने 3500 जवानों को ईरान रवाना कर दिया है। इसके साथ ही 1.20 लाख जवानों को भेजने की तैयारी कर रहा है।
66