- Home
- World News
- हिजाब विरोध का ईरान ने लिया खौफनाक बदला, कुर्दिस्तान पर मिसाइल अटैक, डर के मारे कान से हाथ नहीं हटा रही मासूम
हिजाब विरोध का ईरान ने लिया खौफनाक बदला, कुर्दिस्तान पर मिसाइल अटैक, डर के मारे कान से हाथ नहीं हटा रही मासूम
वर्ल्ड न्यूज. हिजाब विवाद (Hijab Controversy) ने युद्ध की नौबत ला दी है। ईरान में हिजाब को अनिवार्य किए जाने के खिलाफ महिलाएं आक्रोशित हैं। हिजाब नहीं पहनने के इल्जाम में पुलिस कस्टडी में ली गई 22 साल की माहसा अमीनी की मौत के बाद जबर्दस्त विरोध चल रहा है। माहसा कुर्द मूल की थी। लिहाजा हिजाब का सबसे अधिक विरोध कुर्दिस्तान में ही देखने को मिल रहा है। इससे बैखलाए ईरान ने अब खौफनाक बदला लेना शुरू कर दिया है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड(Islamic Revolutionary Guard of Iran) ने इराकी समयानुसा बुधवार तड़के इराक के कुर्दिस्तान में जबर्दस्त मिसाइल अटैक किए। इसमें एक महिला सहित 13 लोगों की मौत हो गई। 60 से अधिक लोग घायल हैं। मिसाइल अटैक के डर से स्कूलों के बच्चे डरकर छुप गए। ईरान ने मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन की भी मदद ली है। ये हमले कुर्दिस्तान में ईरान विरोधी समूहों को निशाना बनाकर किए गए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
यह तस्वीर मासूम आन्या की है, जो अपने पिता की गोद में है। मिसाइल अटैक के बाद उसके पिता आन्या को गोद में उठाकर भागे थे। डरकर आन्या ने हथेली से अपने कान बंद कर लिए थे। सुरक्षित जगह पर पहुंचने के बावजूद आन्या दिल से डर नहीं निकाल सकी और बार-बार कानों को हथेली से छुपा रही थी।
यह तस्वीर ईरान द्वारा भारी बमबारी के बाद कोया(Koya) के बाहर डरकर छुपे स्कूली बच्चों की है। ईरानी रॉकेट और ड्रोन ने अपने विरोधियों के ठिकानों और ऑफिस को निशाना बनाकर कुर्दिस्तान क्षेत्र के कई क्षेत्रों पर अटैक किया था। हमलों में कोया शहर और अन्य क्षेत्रों में कई नागरिक मारे गए।
इराकी विदेश मंत्रालय(Iraqi Ministry of Foreign Affairs) ने बुधवार को घोषणा की कि बगदाद(इराक सरकार) ने इराक में ईरानी राजदूत को कुर्दिस्तान क्षेत्र में लगातार बमबारी के कारण कड़े शब्दों में विरोध जताने का इरादा किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अल-सहफ ने बयान में उल्लेख किया कि मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक राजनयिक उपाय(diplomatic measures) करेगा कि ये हमले रुकें। कुर्द सूत्रों ने बताया कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बुधवार को उत्तरी इराक पर पांच मिसाइलों से बमबारी की। रुडॉ न्यूज( Rudaw News) के अनुसार, ईरानी बमबारी ने कुर्दिस्तान की राजधानी एरबिल में कुर्द विपक्षी दल के मुख्यालय को निशाना बनाया था। पार्टी के एक अधिकारी हुसैन यज़्दान बन्ना ने मीडिया को बताया, "कुर्दिस्तान फ्रीडम पार्टी के हेडक्वार्टर पर ईरानी हमलों का असर पड़ा है।"
सिद्दकन के मेयर इहसान चलाबी ने बताया कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र से संबंधित क्षेत्रों पर बमबारी जारी रखी हुई है। चलाबी ने कहा कि तोपखाने की गोलाबारी पिछले शनिवार को शुरू हुई थी और टार्गेट एरबिल गवर्नरेट( Erbil governorate) के अंतर्गत आने वाले गांव और पहाड़ी क्षेत्रों को रखा गया था।
इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (IRNA) के अनुसार, रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बुधवार को उत्तरी इराक के कुर्द क्षेत्र में मिसाइल और ड्रोन हमलों को आतंकवादियों पर लिए गया एक्शन बताया है।