- Home
- World News
- Dubai Airshow: भारत की शान तेजस, सूर्यकिरण और सारंग ने दिखाई ऐसी ताकत कि दुनिया दंग रह गई; 38000 Cr की डील
Dubai Airshow: भारत की शान तेजस, सूर्यकिरण और सारंग ने दिखाई ऐसी ताकत कि दुनिया दंग रह गई; 38000 Cr की डील
दुबई. दुबई में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े एयर शो(Dubai Airshow) में भारतीय एयरफोर्स(indian air force) के लड़ाकू विमानों तेजस, सूर्यकिरण और सारंग(Tejas,Suryakiran,Sarang) ने अदम्य साहस का ऐसा प्रदर्शन किया कि दुनिया दंग रह गई। दुबई शो में अब तक 5.23 बिलियन डॉलर यानी 38000 करोड़ रुपए के रक्षा सौदे(defense deals) हो गए हैं। बता दें कि Dubai Airshow 14 नवंबर से शुरू हुआ है। यह 18 नवंबर तक चलेगा। इस शो के तहत दुबई वर्ल्ड सेंट्रल और अल मकतूम एयरपोर्ट पर प्रदर्शन चल रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पहली तस्वीरें इंडियन एयर फोर्स(IAF) ने twitter पर शेयर की हैं। इसमें लिखा कि सूर्यकिरण और सारंग एरोबेटिक्स टीम(aerobatics team) के साथ LCA तेजस ने दुबई एयरशो के उद्घाटन के दिन एक एक सटीक प्रदर्शन किया। दूसरी तस्वीर डेविड ब्रैंको फिल्हो(David Branco Filho) ने खींची है। इसे twitter पर शेयर किया जा रहा है।
बता दें कि यूएई के रक्षा मंत्रालय ने वैश्विक रक्षा आपूर्तिकर्ताओं(global defense suppliers) के साथ कुल 5.23 बिलियन डॉलर (38 हजार करोड़ रुपए) के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह शो पहली बार 1989 में शुरू हुआ था। इसे दुनिया का सबसे बड़ा एयर शो माना जाता है। इसमें 370 से अधिक नए विमान और 150 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इजराइल इसमें पहली बार शामिल हुआ है।
Dubai Airshow में भारतीय कैंप में डीआरडीओ, एचएएल और भारत डायनामिक लिमिटेड के प्रतिनिधि गए हैं। भारतीय डिफेंस इंडस्ट्री की तरफ से एचएएल के विपिन मेनन ने बताया कि भारत सरकार ने स्वदेशी हथियारों को वैश्विक बाजार में उतारने का का अभूतपूर्व फैसला किया है। यहां एक से बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रहा हैं।
Dubai Airshow में 140 से अधिक देशों से लोग और सैन्य प्रतिनिधिमंडल पहुंचे हैं। शो में 85,000 से अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद है।