Wed, 09 Jul, 2025 IST
hindi
MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaMarathimynation
Follow us on
  • whatsapp
  • YT video
  • Facebook
  • insta
  • Twitter
Download App
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • ज्योतिष
  • Home
  • World News
  • कहीं स्कूल खुले तो कहीं शराब खरीदने की छूट; 1.51 लाख लोगों की मौत के बाद ऐसे यूरोप में हट रहा लॉकडाउन

कहीं स्कूल खुले तो कहीं शराब खरीदने की छूट; 1.51 लाख लोगों की मौत के बाद ऐसे यूरोप में हट रहा लॉकडाउन

लंदन. कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। कोरोना वायरस से अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप के देश हुए हैं। यूरोप में अब तक कोरोना वायरस के 15 लाख मामले सामने आए हैं। वहीं, 1.51 लाख लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से यूरोप के सबसे प्रभावित देश स्पेन (223 578 केस) इटली (218 268 केस), ब्रिटेन (215 260 केस), रूस (198 676 केस) और जर्मनी (169 218) हैं। हालांकि, यूरोप के देशों में अब कोरोना संक्रमण के बीच बाजार खुल गए हैं। बच्चे स्कूल जाने लगे हैं। आईए देखते हैं कि यूरोप के देशों में किस तरह से लॉकडाउन खत्म करने की शुरूआत की। 

5 Min read
Prabhanjan bhadauriya
Published : May 11 2020, 02:59 PM IST | Updated : May 11 2020, 03:27 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
112

फ्रांस: फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक 26 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 17 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही खुला रखा गया था। यहां सोमवार को लॉकडाउन में ढिलाई की गई है। 

212

यहां आज से प्राइमरी स्कूल खुल जाएंगे। कपड़ों-किताबों की दुकानें, सैलून को खोलने की अनुमति दी गई है। यहां लोग 100 किमी तक बिना अनुमति के यात्रा कर सकेंगे। लेकिन ये यात्रा किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने या किसी अपने की देखभाल करने या किसी काम से जाने के लिए होगी। हालांकि, पेरिस में अभी भी प्रतिबंध रहेंगे। 

312

बेल्जियम: बेल्जियम में कोरोना वायरस के 53 हजार मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 8600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में सोमवार से लॉकडाउन में छूट दी गई है। यहां सख्त नियमों के साथ दुकानें खोली जा सकेंगी। बिजेनस शुरू हो सकेंगे। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट रेस्टोरेंट, बार और कैफे बंद रहेंगे। यहां रविवार को मदर्स डे पर अपने रिश्तेदारों और परिजनों से मिलने की छूट दी गई थी। 

412

जर्मनी : दुकानें खुलीं, फुटबॉल क्लबों को अनुमति
जर्मनी ने भी लॉकडाउन में ढील देने का ऐलान कर दिया है। यहां 1.71 लाख केस सामने आ चुके हैं। अब तक 7500 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी दुकानें खोली जा सकेंगी। इसके अलावा स्कूल खोले जा सकेंगे। हालांकि, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर अगस्त तक रोक रहेगी। 

512

ऑस्ट्रिया: ऑस्ट्रिया में मई के पहले हफ्ते से ही सभी दुकानें, शॉपिंग सेंटर और हेयर सलून को खोलने की अनुमति मिल गई है। यहां पब्लिक पार्क भी खुल गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टेनिस, गोल्फ खेलने की भी अनुमति दी गई है। एक साथ 10 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति है। रेस्टोरेंट, होटल, कैफे 15 मई के बाद खुलेंगे। 

612

 डेनमार्क:  यहां 14 अप्रैल से स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, स्कूल में बच्चों के परिजनों को जाने की अनुमति नहीं है। यहां 12-16 साल के बच्चों के स्कूल 18 मई से खुलेंगे। इसके अलावा 11 मई से शॉपिंग सेंटर, कैफे और रेस्टोरेंट खुल जाएंगे। 10 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं होंगे। हालांकि, देश बॉर्डर अभी बंद रखेगा। 

712

स्पेन : यहां 10 जून तक लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि, 26 मई से स्कूल आंशिक तौर पर खुल सकेंगे। सितंबर से ही पूरी तरह से स्कूल खुल जाएंगे। 11 मई से लोग शराब खरीद सकेंगे। हालांकि, बार-रेस्टोरेंट 10 जून के बाद खुलेंगे। सिनेमा हॉल, म्यूजियम 26 मई से खुलेंगे। 11 मई से चर्च और मस्जिद खोली जा सकेंगी।

812

नीदरलैंड्स:  नीदरलैंड्स में कोरोना से अब तक 5440 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 11 मई से लॉकडाउन में ढिलाई की गई है। अब यहा हेयर सलून, खुल सकेंगे। लोग अपने काम पर जा सकेंगे। कुछ प्राइमरी स्कूल खोलने की भी छूट दी गई है। हालांकि, बार और रेस्टोरेंट 1 जून से खुलेंगे। लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करने के लिए मास्क पहनना होगा। यहां हॉलीडे पार्क 1 जुलाई से खुलेंगे। सिनेमा हॉल में सिर्फ 10 दर्शक होंगे। सितंबर तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है। 

912

इटली: यूरोप के पहले संक्रमित देश इटली ने लॉकडाउन में 4 मई से ढील की गई है। यहां उद्योग धंधे खुल गए हैं। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन के काम भी शुरू हो चुके हैं। हालाकिं, स्कूल सितंबर तक बंद रहेंगे। वहीं, बार-रेस्तरां के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। लोग 4 मई से पार्कों में जा पा रहे हैं। उन्हें अपने रिश्तेदारों के घर में जाने की छूट मिली है। इसके अलावा लोगों को अंतिम संस्कार में भी शामिल होने की छूट है। इटली में कोरोना वायरस से अब तक 30500 लोगों की मौत हो चुकी है। 

1012

ग्रीस: ग्रीस में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 26 फरवरी को सामने आया था। यहां 28 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था। अब 4 मई से ढिलाई की शुरुआत की गई है। 2 मई से मस्जिदें खुलने लगी हैं। हालांकि, 17 मई से धार्मिक कार्यक्रमों की छूट मिलेगी। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल 11 मई से खुलेंगे। दुकानें खोलने की अनुमति भी 11 मई से मिल गई है। हालांकि, मॉल, शॉपिंग सेंटर 1 जून से खुलेंगे। इसके अलावा कैफे और रेस्टोरेंट भी 1 जून से खुलेंगे। 

1112

पोलैंड:  यूरोप के किसी देश की तुलना में पोलैंड में सबसे कम मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमण के 15000 केस सामने आए हैं। 700 लोगों की मौत हुई है। पोलैंड में 20 अप्रैल से लॉकडाउन हटाने की शुरुआत की गई थी। यहां 4 मई से होटल, दुकानें, शॉपिंग सेंटर, म्यूजियम खोल दिए गए हैं। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को  अनिवार्य किया गया है। 

1212

स्वीडन:  स्वीडन में कोरोना वायरस के केसों के बावजूद लॉकडाउन का ऐलान नहीं किया गया। यहां अब तक रेस्टोरेंट, बार, स्कूल और दुकानें खुली हैं। स्वीडन में अब तक 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 

Prabhanjan bhadauriya
About the Author
Prabhanjan bhadauriya
 
Recommended Stories
Top Stories
Asianet
Follow us on
  • whatsapp
  • YT video
  • Facebook
  • insta
  • Twitter
  • Andriod_icon
  • IOS_icon
  • About Us
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved