- Home
- World News
- सबके 5-6 बच्चे, किसी के पास कोई काम-धंधा नहीं, ऊपर से सर्दी ने निकाले अफगानियों के प्राण, ठिठुरते हुए मर रहे
सबके 5-6 बच्चे, किसी के पास कोई काम-धंधा नहीं, ऊपर से सर्दी ने निकाले अफगानियों के प्राण, ठिठुरते हुए मर रहे
काबुल. अफगानिस्तान में सर्दी ने कहर बरपा दिया है। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने कहा कि देश भर में कड़ाके की ठंड के बीच कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि राज्य में अत्यधिक ठंड के मौसम के कारण 70,000 से अधिक पशुओं की भी मौत हो गई है। मिनिस्ट्री में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के चीफ मावलवी अब्दुल्ला मोहम्मदी ने बताया कि शुरुआत आंकड़ों के अनुसार बादगीस, गजनी, निमरूज, घोर, पक्तिका, हेरात, कंधार और फरयाब प्रांतों में बर्फबारी और ठंड के मौसम के कारण 70 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है। वहीं, बदगीस, सर-ए पोल, जवजान और फरयाब में कम से कम 70,000 पशुधन की मौत हो गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने कहा कि इस सर्दी का मौसम अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में मौतों की संख्या बढ़ने का सबसे बड़ा कारण गरीबी और बेरोजगारी है।
फरयाब के निवासी रोहुल्ला अरमान ने कहा, "हमें फरयाब प्रांत में जरूरतमंद परिवारों को सहायता वितरण तुरंत शुरू करने की जरूरत है।"
आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रतिनिधियों के अनुसार, पिछले 28 दिनों में, उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 5,000 परिवारों को भोजन और गैर-खाद्य राहत पैकेज प्रदान किया है, जो शीत लहर से प्रभावित थे।
पिछले सप्ताह से, काबुल और कई अन्य क्षेत्रों में पारा लुढ़क गया है। देश के मध्य क्षेत्र घौर(Ghor) में सबसे कम तापमान -33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बामियान के रहने वाले मोहम्मद अमीन खलीली ने कहा-"हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय, स्थानीय प्रशासन और सहयोगी संस्थानों से इस क्षेत्र में लोगों के साथ वास्तव में सहयोग करने के लिए कहते हैं। मौसम काफी ठंडा है और लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।” उन्होने कहा-“इस ठंड के मौसम में कोई काम नहीं है। सबके पांच-छह बच्चे हैं और लोग बेरोजगार हैं।'