कार के हैंडल में छुपकर बैठा था ये खतरनाक जानवर, देखते ही महिला का था ऐसा रिएक्शन
हटके डेस्क : भले ही आजकल हम जानवरों को लेकर काफी समझदार हो रहे हैं। उनके साथ दोस्ती से लेकर कई तरह के जानवरों को घर में पनाह देते है। लेकिन जब कभी अचानक से कोई जानवर हमारी आंखों के सामने आ जाए, तो एक पल के लिए इंसान घबरा जरूर जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ न्यू साउथ वेल्स की रहने वाली एक महिला के साथ, जो आम दिनों की तरह अपनी कार से जाने के लिए निकली थी पर जैसे ही उसने कार का गेट खोलने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, तो हैंडल के नीचले हिस्से में एक खतरनाक जानवर छुपकर बैठा था, जिसे देखकर महिला की चींख निकल गई और वह इतना घबरा गई की 1 हफ्ते तक वो कार के पास वापस लौटकर नहीं आई।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16
)
अक्सर हम फोन पर बात करते हुए या कुछ काम करते हुए अपनी कार का गेट खोल लेते है पर अब अगर आप कार के गेट को छू रहे हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए। कहीं आपकी गाड़ी में भी कोई अनचाहा मेहमान आपका इंतजार न कर रहा हो।
26
जी हां, आर्मिडेल, न्यू साउथ वेल्स में अपनी कार के गेट को खोलने जा रही महिला के उस वक्त होश उड़ गए, जब उसने अपनी कार के हैंडल के नीचे खौफनाक क्रॉली को देखा।
36
महिला ने सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो भी शेयर की, जिसे देखकर लोगों ने अंदाजा लगाया कि ये बालों वाली मकड़ी है।
46
महिला की ये फोटो इंटनेट पर खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट को फेसबुक 31 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है।
56
इस जीव की पहचान ऑस्ट्रेलियाई मकड़ी के रूप में हुई है, जो बेहद ही खतरनाक होती है।
66
इस घटना के बाद वो लेड़ी इतना डर की एक हफ्ते तक उसने कार का इस्तेमाल नहीं किया।