टिकटॉक ने ऐसे फैलाया कोरोना, 10 सेकंड के वीडियो ने बांटी मौत
अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाला एक शख्स टिकटॉक पर चल रहे एक चैलेंज में भाग लेकर कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गया। उसने टॉयलेट की सीट को चाटते हुए अपना एक वीडियो सोशल साइट पर अपलोड किया था। बता दें कि पिछले हफ्ते 22 साल की एक लड़की एवा लूसी ने फ्लाइट में उड़ान भरते हुए टॉयलेट सीट चाटते हुए टिकटॉक वीडियो बना कर इस चैलेंज की शुरुआत की थी। इसी चैलेंज में 21 साल के लार्ज ने भी हिस्सा लिया और कोरोना का शिकार बन गया। कोरोना का संक्रमण अमेरिका में काफी फैल गया है। वहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 55,000 से भी ज्यादा हो गई है। ऐसी हालत में लोग जब इस तरह के चैलेंज को स्वीकार कर खतरा मोल ले रहे हैं, तो इसे एक तरह का पागलपन ही कहा जा सकता है। वहीं, एक शो 'Good Morning Britain' की होस्ट पीयर्स मॉर्गन ने लार्ज के कोराना से संक्रमित होने पर इसे उसका कर्म यानी भाग्य बताया है। लार्ज नाम का यह युवक उन इन्फ्लुएंशर्स में शामिल रहा है, जो सुपर मार्केट्स में आइसक्रीम से भरे टब को चाटने का चैलेंज एक्सेप्ट करते हैं। देखें, इससे संबंधित तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)