आज से 50 साल बाद ऐसी दिखेगी दुनिया, एक्सपर्ट्स ने शेयर किए PHOTOS
नई दिल्ली: हम सभी सोचते हैं कि काश पता चल जाए कि हमारा भविष्य कैसा होगा? सभी इसे लेकर कई तरह के प्रेडिक्शन्स करते हैं लेकिन असलियत में भविष्य किसी ने नहीं देखा है। लेकिन सैमसंग ने एक रिपोर्ट जारी कर तस्वीरों के माध्यम से आज से 50 साल बाद भी पृथ्वी की कल्पना की है। इसमें पानी के अंदर हाईवे से लेकर स्पेस में छुट्टियां मनाना भी शामिल है।
| Published : Aug 29 2019, 06:48 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
इस रिपोर्ट में दिखाया गया है कि आज से 50 साल बाद तकनीक इतनी एडवांस हो जाएगी कि पानी के अंदर ही हाईवे शुरू हो जाएगा। साथ ही ज्यादातर लोग उड़ने वाली कार का ही इस्तेमाल करेंगे।
26
लोग ट्रैफिक की समस्या से मुक्त हो जाएंगे। लोग पॉड शटल्स का इस्तेमाल करेंगे।
36
दुनिया में उड़ने वाली बसें भी आ जाएंगी। इससे पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन आसान हो जाएगी।
46
साथ ही छुट्टियां मनाने के लिए लोग स्पेस में जा पाएंगे। स्पेस में होटल्स भी बन जाएंगे।
56
इसके साथ ही कई तरह के मजेदार गेम्स भी ईजाद हो जाएंगे जो जमीन पर नहीं, बल्कि हवा में खेले जाएंगे।
66
लोगों के रहने का स्टैंडर्ड भी बदल जाएगा। उनका घर और रहन-सहन का तरीका भी काफी एडवांस हो जाएगा।