गहरे गड्ढे से आ रही थी रोने की आवाजें, झांकने गया शख्स और फिर हुआ खौफनाक हादसा
आजकल जानवरों की सुरक्षा लगातार खतरे में पड़ती जा रही है। यहां तक कि पालतू पशु भी सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के सिटी हॉल (डीबीकेएल) के एक 40 वर्षीय कर्मचारी अमरान मैट डाली अपनी फैमिली के साथ पोर्ट डिक्शन में छुट्टियां मनाने गए थे। वहां वह अपने बच्चों के साथ घूम रहे थे कि उन्होंने एक नाले से आ रही कुत्ते की आवाज सुनी। ऐसा लग रहा था कि वह कुत्ता मदद के लिए आवाज लगा रखा था। जब अमरान ने नाले में झांक कर देखा तो पाया कि कुत्ता वहां फंस गया है और निकलने की कोशिश कर रहा है। लेकिन वह निकल नहीं पा रहा था। नाला 3 मीटर गहरा था। यह देख कर अमरान ने जरा भी देर नहीं की और कुत्ते को बचाने के लिए नाले में उतरने की कोशिश करने लगे। जैसे ही उन्होंने नाले पर पड़े सीमेंट के कवर पर पैर रखा, वह टूट गया और वे नाले में गिर गए। उनके घुटने में गहरी चोट लग गई। उनके दोस्त जो आसपास ही थे, तत्काल उनकी मदद के लिए आए और उन्होंने पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया। इस बीच, गंभीर चोट लगने के बावजूद उनका ध्यान कुत्ते को बचाने पर था। कुत्ते को लोगों ने नाले से निकाल लिया और उसकी जान बच गई। अमरान को कुआलालंपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके घुटने का उसी दिन ऑपरेशन हुआ। उन्होंने म्यूनिसिपल काउंसिल में उसी दिन इसे लेकर एक शिकायत दर्ज कराई। मलेशिया के एनिमल एसोसिएशन ने अमरान को इस बहादुरी वाले इस काम के लिए एक केक भेंट कर के उनका सम्मान किया। बता दें कि मलेशिया का एनिमल एसोसिएशन कुत्ते-बिल्लियों की सुरक्षा के लिए काफी काम करता है। देखें इससे संबंधित तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)