बीमार मां की मौत के बाद पिता ने छोड़ा साथ, 13 साल का बच्चा संभाल रहा पूरा परिवार
फिलीपीन्स के केवाइट में रहने वाला एक 13 साल का बच्चा लोगों को इंस्पायर कर रहा है। अपनी मां की मौत और पिता के साथ छोड़ने के बाद वो अपने तीन छोटे भाइयों की देखभाल कर रहा है। 13 साल के मैनुएल ओलीवर्स पर मुसीबतों का पहाड़ तब टूटा, जब उसकी मां बीमारी के कारन चल बसी। मां की मौत के बाद उसके पिता ने भी अपने सात बच्चों को अकेला छोड़ दिया।
| Published : Jul 31 2019, 01:40 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
पिता के जाने के बाद ओलीवर्स के बड़े भाई भी बाहर चले गए। इसके बाद ओलीवर्स पर अपने छोटे तीन भाइयों की जिम्मेदारी आ गई।
24
ओलीवर्स ने अपने भाइयों की पढ़ाई नहीं छूटने दी। वो हर दिन उनके लिए नाश्ता बनाने के बाद उन्हें स्कूल छोड़ने जाता है।
34
ओलीवर्स ने अपने पड़ोसियों के पेड़ों से आम चुनकर बेचना शुरू किया, जिससे वो अपने भाइयों का पेट भर पाता है। जब आम नहीं मिलते, तो वो आसपास से कचरा बीनकर पैसे कमाता है।
44
ओलीवर्स की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद कई आर्गेनाईजेशन उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं। अब ओलीवर्स के पडोसी भी उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं और उन्हें राशन से लेकर तमाम तरह की सुविधा दे रहे हैं।