दिल पर मत ले यार, बस तस्वीरें देखकर हंसते रहिए, ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं
जिंदगी में हमेशा हंसते-मुस्कराते रहना का! अगर आपको कभी उदासी घेरे, तो सोशल मीडिया पर तफरी करके आ जाइए। सोशल मीडिया पर आपको ऐसी तमाम फोटोज मिल जाएंगी, जिन्हें देखकर आपको हंसी आ जाएगी। कुछ तस्वीरें खिंचवाई गईं होती हैं, तो कुछ घटनाएं अचानक होती हैं। यह संयोग होता है कि उस वक्त कैमरामैन वहां फोटोग्राफी करने मौजूद होता है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं, इसलिए कोई दिल पर न ले।
- FB
- TW
- Linkdin
)
काम-धंधा एक तरफ, प्यार एक तरफ। अब तो समझ आ गया होगा कि आपकी डिलीवरी कभी-कभार लेट क्यों होती है।
इसे कहते हैं मुंगेरी लाल के हंसीन सपने। नौकरी मिले न मिले, लेकिन सपने देखने का हक सबको है। चाहे वो जनरल कैटेगरी वाला क्यों न हो।
पत्नी को किसी हिल स्टेशन या अन्य झील-नदी पर ले जाओ, तो ऐसा ही होता है। इसलिए लोग ऐसी जगहों पर पत्नी को ले जाने से बचते हैं।
उफ् ये ऑनलाइन पढ़ाई। ये पढ़ाई बच्चों को औंधा कर देती है। यह और बात है कि टीचर क्या समझाना चाह रहे, वो बड़ों को ही समझना पड़ता है।
बाप आखिर बाप होता है। जब रिजल्ट आता है, तो बच्चों की हालत ऐसी ही होती है।
अगले कुछ महीने में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन गुजरातवालों की नजर तो कब से बंगाल पर पड़ी है। यह देखकर समझ गए न?
वर्चुअल जमाने में आग भी ऐसी ही मिलेगा। नीचे लिख दो आग और बैठ जाओ तापने। ये भी गजब लोग निकले
जब दुल्हन का नाम ही समस्या हो, तो फिर समझ सकते हैं कि आप किसे ब्याह कर घर लाए हैं। अब आप यह नहीं कह सकते है कि इसमें किसी और का दोष है।
इसे कहते हैं बच्चे तो बच्चे...बाप रे बाप। अरे भाई और कितने बच्चे पैदा करोगे?