- Home
- Viral
- इस देश में आधी रात बैंगनी हो जाता है नीला आसमान, फोटोशॉप नहीं, टमाटर की वजह से दिखता है ऐसा नजारा
इस देश में आधी रात बैंगनी हो जाता है नीला आसमान, फोटोशॉप नहीं, टमाटर की वजह से दिखता है ऐसा नजारा
हटके डेस्क: आपने नीला आसमान तो देखा होगा। कई बार जब तूफान जैसे हालात होते हैं तो आसमान का रंग काला भी हो जाता है। लेकिन क्या आपने कभी बैंगनी आसमान देखा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर स्वीडन की तस्वीरें शेयर की गई, जहां आधी रात अचानक आसमान पर्पल हो गया। स्वीडन के गिस्लॉव शहर की ये फोटोज लोगों को हैरान करने के लिए काफी है। सभी हैरान थे कि आसमान का रंग पर्पल कैसे हो गया। जब इसका कारण पता चला तो लोगों की हैरानी और बढ़ गई। दरअसल, आसमान के रंग बदलने का कारण टमाटर थे। जी हां, टमाटरों के कारण आसमान का रंग बैगनी हो गया था। आइये आपको बताते हैं पूरा मामला...
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस स्वीडिश शहर के निवासी तब हैरान हो गए थे जब उनके घरों के आस-पास अचानक आसमान का रंग पर्पल हो गया। जब इसके कारण का पता चला तो मालूम हुआ कि टमाटर खेतों की वजह से ऐसा हुआ है।
देश के सबसे बड़े टमाटर खेतों में से एक ट्रेलबॉर्ग में लगाए गए नए लाइट्स सिस्टम की वजह से ट्रेलबॉर्ग के बाहर रात का आसमान बैंगनी चमक से जगमगा उठा।
गिस्लॉव शहर में जो ट्रेलबॉर्ग से सिर्फ 10 मिनट पहले पड़ता है, टमाटर फार्म ऑपरेटरों ने एक नई ऊर्जा-बचत एलईडी लाइट सिस्टम का उपयोग करना शुरू कर दिया है जो बैंगनी रंग में चमकता है।
कहा जाता है कि टमाटर के पौधों पर पड़ने वाली इस लाइट की चमक से टमाटर की फसल पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। इन्हीं लाइट्स की वजह से शहर का आसमान पर्पल हो गया था।
शहर के रहने वालों ने जब खेतों में रात को जलने वाले लाइट्स देखे तो उन्होंने इसकी शिकायत भी कर दी।
शहर से कुछ दूरी पर बने इन खेतों में लगे लाइट्स से फसल को फायदा पहुंचेगा, ये कहकर इन लाइट्स को लगाया गया है।
अभी इनकी तस्वीरें काफी शेयर की जा रही है। कुछ लोग इसे एडिटेड कह रहे हैं। तो कुछ ने इसे पहले भगवान का प्रकोप कहा। लेकिन असलियत में तो टमाटर वजह निकले।