हादसे के ठीक बाद सड़कों पर कैद हुई ऐसी तस्वीरें, देखते ही ठनक गया लोगों का माथा
हटके डेस्क: दुनियाभर में हर दिन सड़कों पर कई लोग हादसे का शिकार होते हैं। कुछ हादसों में जहां लोगों को मामूली चोटें आती हैं, तो वहीं कुछ हादसे बेहद दर्दनाक साबित होते हैं। इंटरनेट पर एक्सीडेंट के बाद की कुछ ऐसी फोटोज वायरल हो रही हैं, जो ये सोचने को मजबूर कर रही हैं कि आखिर ये हादसे हुए कैसे होंगे? वायरल हो रही इन तस्वीरों के साथ ज्यादा जानकारी तो शेयर नहीं की गई है लेकिन अपने अजीबोगरीब हालातों के कारण ये वायरल हो रहे हैं। हो सकता है, इनमें से कुछ तस्वीरें फोटोशॉप का कमाल हो, लेकिन फिर भी लोग इन्हें जमकर शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों को जहां कुछ लोग मजेदार मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ये भी कमेंट करते पाए गए कि आखिर इन हादसों के बाद लोगों का क्या हुआ होगा?
| Published : Jan 05 2020, 03:06 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
जरा सोचिये, सड़क पर आखिर एक बस और हेलीकॉप्टर में भिड़ंत कैसे हो सकती है? इस तस्वीर ने काफी कन्फ्यूजन क्रिएट किया।
27
अब ना तो ट्रक आगे जा सकती है ना पीछे आ सकती है।
37
अब ना तो ट्रक आगे जा सकती है ना पीछे आ सकती है।
47
जिसे ढोने का मिला था कॉन्ट्रैक्ट, उसी के चक्कर में हो गया एक्सीडेंट।
57
जिसे ढोने का मिला था कॉन्ट्रैक्ट, उसी के चक्कर में हो गया एक्सीडेंट।
67
ये कैसे हो सकता है? घर की छत पर ही चढ़ गई कार।
77
इस कार ड्राइवर को तो भगवान भी नहीं बचा सकते।