- Home
- Viral
- क्या आपके पर्स में है 10 रुपए का ये फटा-पुराना नोट? 1 ही नोट बेचकर झटपट बन सकते हैं मालामाल
क्या आपके पर्स में है 10 रुपए का ये फटा-पुराना नोट? 1 ही नोट बेचकर झटपट बन सकते हैं मालामाल
हटके डेस्क: भारत में आज के समय में लोग ऑनलाइन ही पैसों का लेनदेन करने में विश्वास करते हैं। कैश लेकर घूमना ना तो सेफ है ना ही लोग ऐसा करना पसंद करते हैं। जबसे भारत कैशलेस हुआ है, तबसे लोग नोटों में कम दिलचस्पी दिखाते हैं। नए 500 और 2 हजार के नोट तो अब हर किसी के पास है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो पुराने नोटों में दिलचस्पी रखते हैं। ये नोट कई साल पहले भारत में चलते थे। लेकिन उसके बाद इनकी जगह नए नोटों ने ले ली। पर कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास अभी भी ये पुराने नोट मौजूद हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इन पुराने हो चुके नोटों के जरिये आप मालामाल बन सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ब्रिटिश इंडिया के समय में ऐसे कई नोट्स चलते थे जिनके बारे में अभी कई लोगों को जानकारी भी नहीं है। इन नोटों को उस समय काफी इस्तेमाल किया जाता था लेकिन फिर इनकी जगह नए स्टाइल के नोटों ने ले ली।
इन्हीं में से एक है दस रुपये का ये नोट। इस नोट में एक तरफ अशोक स्तंभ बना हुआ है। शेर के तीन मुंह वाला ये नोट कई सालों पहले चला करता था।
इस ख़ास नोट पर सी डी देशमुख का सिग्नेचर मौजूद है। साथ ही इसे पहले एडिशन में छापा गया था। सी डी देशमुख को 1943 में ब्रिटिशर्स ने रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया का गवर्नर बनाया था।
इस ख़ास 10 रुपए के नोट के पीछे एक नाव की तस्वीर है। साथ ही इसमें दोनों तरफ अंग्रेजी में रूपीज 10 और 10 रुपीज लिखा है। इस नोट को आज दुर्लभ में गिना जाता है।
ऐसे में अगर आपके पास भी 10 रुपए का ये नोट है, तो एक के बदले आप 20 से 25 हजार रुपए कमा सकते हैं। इन्हें बेचने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरुरत नहीं है।
घर पर ही ऑनलाइन आप इन्हें बेच सकते हैं। इंडियामार्ट, शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स की वेबसाइट पर आप इन नोटों को बेच सकते हैं। हर साइट पर आपको इसके बदले अच्छी खासी कीमत मिल जाएगी।
कॉइनबाजार डॉट कॉम पर आपको इस एक नोट के बदले 25 हजार मिल सकते हैं। कीमत नोट की हालत पर निर्भर करेगी। अगर वो कटी-फटी नहीं है तो आपको अच्छे पैसे मिल जाएंगे।
वहीं पुराने समय में चलने वाले काले रंग के 10 के नोट के बदले आपको 13 से 14 हजार रुपए मिल सकते हैं। ऑनलाइन इन नोटो की काफी डिमांड है।