कोरोना से इतनी मौत कि कम पड़ गए कब्र
हटके डेस्क: कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। उसके बाद अब दुनिया के 111 देशों में इस वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं। चीन के बाद इस वायरस ने सबसे अधिक नुकसान इटली और ईरान को पहुंचाया है। ईरान में अब तक कोरोना वायरस से दस हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी साढ़े चार हजार पहुंच चुका है। इस बीच अब इस देश से ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसने इस मुस्लिम देश की असलियत लोगों को बता दी। भले ही आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़, यहां साढ़े चार सौ लोगों की ही मौत हुई है, लेकिन असलियत कुछ और ही है। ये असलियत खुली सैटेलाइट इमेजेस से।
| Updated : Mar 13 2020, 06:19 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
ईरान सरकार ने अपने देश में कोरोना वायरस से हुई अब तक की मौतों का आंकड़ा 429 बताया है। लेकिन असलियत ये नहीं है।
210
विदेशी मीडिया द गार्जियन ने ईरान के ऊपर से खींची कुछ सैटेलाइट इमेजेस जारी की है। इन तस्वीरों में जो सच नजर आ रहा है वो शॉकिंग है।
310
तस्वीरों में देख सकते हैं कि ईरान के शहर कोम में सुनसान मैदानों में कब्रें खोदी जा रही है।
410
तस्वीरों में देख सकते हैं कि ईरान के शहर कोम में सुनसान मैदानों में कब्रें खोदी जा रही है।
510
ये कब्रें 24 फरवरी से ही खोदी जा रही है। तेहरान से 120 किलोमीटर दूर इन कब्रों को खोदा जा रहा है।
610
विदेशी मीडिया में ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि ईरान में कब्रिस्तान की कमी हो गई है। इस कारण ये गड्ढे खोदे जा रहे हैं।
710
ईरान के उप-स्वास्थ्य मंत्री ने इसे इंकार कर दिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि इन गड्ढों का कोरोना वायरस से हो रही मौतों से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, ये बयान देने के अगले ही दिन वो खुद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
810
बात दें कि ईरान के ऊपर से खींची गई इन तस्वीरों को मेक्सार टेक्नोलॉजीज ने जारी किया है। जिसे बाद में कई विदेशी मीडिया हाउसेस ने भी पोस्ट किया।
910
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर इन कब्रों की खुदाई के कई वीडियोज भी सर्कुलेट हो रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार ने ये नहीं बताया कि इन्हें क्यों खोदा जा रहा है।
1010
डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, ईरान इन कब्रों में लाशें डाल उसपर चूना छिड़क रहा है। ताकि लाशें जल्दी सड़ जाए। इस पर ईरान के अधिकारियों का कहना है कि उनके यहां कब्रों पर