- Home
- Viral
- इन ब्रांड्स का नाम पढ़ ओरिजनल ने भी ठोंक लिया माथा, 9वें प्रॉडक्ट वाले ने तो कर लिया होगा सुसाइड
इन ब्रांड्स का नाम पढ़ ओरिजनल ने भी ठोंक लिया माथा, 9वें प्रॉडक्ट वाले ने तो कर लिया होगा सुसाइड
हटके डेस्क: चीन तो डुप्लीकेट माल बनाने में एक्सपर्ट है ही। हाल ही में इस देश ने बुगाटी जैसी कार करोड़ों की कार का ऐसा डुप्लीकेट बनाकर मार्केट में उतारा जिसकी कीमत मात्र साढ़े तीन लाख है। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ चीन में ही आपको डुप्लीकेट सामान का अंबार मिलेगा, दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां के डुप्लीकेट ब्रांड्स आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगे। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने देशों के डुप्लीकेट ब्रांड्स के नाम शेयर किये। इन्हें देख आप भी हंस पड़ेंगे...
- FB
- TW
- Linkdin
)
डव साबुन से तो आप खूब नहाए होंगे, लेकिन कभी आपने डेव साबुन यूज किया है। इसका डिब्बा हूबहू डव जैसा ही लगता है।
फेयर एन लवली ने अपना नाम जब बदला तो रखा ग्लो एन लवली। लेकिन इससे पहले ही मार्केट में कई लोगों ने इसका डुप्लीकेट उतार दिया था। फेयर माय लव से लेकर फोर एंड लव तक आप यूज कर सकते हैं।
नोकिया का फोन देखा है ना? अब देखिये उसके डुप्लीकेट भाई नोकला की तस्वीर।
आपने किट कैट तो बहुत खाए होंगे, लेकिन मार्केट में इसका डुप्लीकेट भाई भी आ गया है। क्या आप भी खाना चाहेंगे- कैट कोट?
कोलगेट से आपने कई बार ब्रश किया होगा लेकिन अब कुलगेट भी बाजार में आ गया है। आप चाहें तो इसे भी यूज कर सकते हैं।
खाने-पीने के ब्रांड्स की भी जबरदस्त कॉपी की जाती है। डॉमिनोज और पिज्जा हट ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके आउटलेट्स इस नाम से भी बन जाएंगे।
टॉम एन जेरी के तो कई प्रोडक्ट्स आपने देखे होंगे लेकिन नकली प्रोडक्ट बनाने वाले ने हद ही पार कर दी। इसने बनाया कैट एंड रैट प्रोडक्ट।
अरे नहीं, नहीं। आप कंफ्यूज मत होइए। ये ग्लव्स महंगे नहीं है। nike दिखने वाले इस ब्रांड लोगो को गौर से देखें। ये तो mike है।
ओले तक तो ठीक था अब ओके से भी आप अपनी ब्यूटी निखार सकते हैं। इसके फोंट और स्टाइल बिल्कुल ओले जैसा ही है।
अब तो डुप्लीकेट किताबें भी मार्केट में आ गई है। The Girl with the Dragon Tattoo नहीं, एक ऑथर ने लिख डाली नई किताब। इसका नाम पढ़कर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा।