खुलासा: रात को अलग सोने वाले कपल रहते हैं ज्यादा खुश, भूल से भी रात को नहीं करते रोमांस!
हटके डेस्क: आजतक आपने देखा-सुना होगा कि दिनभर काम करने के बाद रात के समय ही ज्यादातर कपल्स को एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलता है। कई कपल रात को ही एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हैं। लेकिन अब नए शोध में जो खुलासा हुआ है, वो चौंकाने वाला है। इसमें कपल्स ने खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के राज खोले। इन कपल ने वो हर बात झुठला दी, जिसे आज तक हम सच मानते थे। इसमें सबसे हैरान करने वाला खुलासा जो इन कपल ने किया वो ये है कि अगर आपको अपनी शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी नहीं चाहिए तो भूल से भी रात के समय में रोमांस ना करें। इसके लिए दिन के समय का उपयोग करें। रात को बस बातचीत करें और सो जाएं। अगर ऐसा करेंगे तो आपकी शादीशुदा जिंदगी में कोई रुकावट नहीं आएगी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
हम में से आज भी ज्यादातर लोग रात के समय ही पार्टनर के साथ रोमांस करने के लिए रिजर्व रखते हैं। रात को साथ सोते हुए ही ज्यादातर कपल्स को रोमांस का मौका मिलता है।
लेकिन नए शोध ने इस आदत को गलत और तलाक की तरफ ले जाने वाला बताया। इस नए शोध में शामिल कपल ने इस बात का खुलासा किया कि रात की जगह अगर दिन में रोमांस किया जाए, तो आपकी शादीशुदा जिंदगी ज्यादा खुशहाल होगी।
इन कपल्स ने बताया कि दिन के समय जब बच्चे स्कूल में हो, तब आप प्यार कर सकते हैं। इस शोध का समर्थन कई मशहूर हॉलीवुड एक्टर्स भी कर चुके हैं।
इस शोध में शामिल 38 साल की एमा बर्न्स ने कहा कि वो और उनके पति अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने के बाद खाली घर में रोमांस करती हैं। रात के समय वो किताबें पढ़ती हैं। आपस में बातचीत करती हैं।
एमा ने कहा कि रात को कपल्स थके होते हैं ऐसे में वो प्यार नहीं कर पाते। दिन के समय उनकी एनर्जी टॉप पर होती है। ऐसे में दिन के समय उनका रोमांस काफी अच्छा और सैटिस्फाइंग रहता है।
शोध में शामिल दूसरी महिला 36 साल की लिंडा लाबी और उनके पति 37 साल के बेन ने खुलासा किया कि उनकी शादी को 13 साल हो गए हैं। लेकिन इस दौरान काफी कम बार ही वो एक साथ एक पलंग पर सोए होंगे।
उन्होंने बताया कि दो बच्चे होने के बाद भी वो रोमांस करते हैं। लेकिन रात को अलग-अलग सोते हैं। दोनों अगर रात को सेक्स भी करते हैं तो उसके बाद अलग कमरों में सो जाते हैं। उनका कहना है कि इस वजह से उनकी लाइफ काफी अच्छी चल रही है।
रिसर्च में शामिल 37 साल की लौरा व्हाइट और उनके पति भी इस बात से सहमत हैं। बच्चों को उनके बगैर नींद नहीं आती। इस वजह बीते कई सालोँ से वो अलग ही सो रहे हैं। लेकिन दिन के समय वो अपने लिए टाइम निकाल लेते हैं।
लॉकडाउन के दौरान भी इस हैबिट की वजह से उनके रिश्ते में एक्साइटमेंट बनी हुई है। उनका कहना है कि रात को सोने से दिन में एनर्जी बनी रहती है। ऐसे में उनका डेली रूटीन भी सुधर गया है।