इंटरनेट पर बंगाली बच्चे ने कहा- ओ मा गो... Turu Love, सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़
हटके डेस्क: सोशल मीडिया पर कई बार छोटी-छोटी चीजें ऐसे छा जाती है, जैसे सावन में बारिश। चाहे फेसबुक हो या इंस्टाग्राम हर जगह आपको वही मीम नजर आने लगेगा। नवरात्र शुरू होने से पहले इस बार एक बंगाली बच्चे ने धूम मचा दी है। उसने अपना कोई टैलेंट नहीं दिखाया ना कुछ स्पेशल किया है। उसका एक छोटा सा वीडियो शेयर किया गया जिसके आखिर में उसने कुछ ऐसा कहा जिसने उसे वायरल ही कर दिया। दरअसल, इस वीडियो में बच्चा लोगों को ये बता रहा था कि आजकल के प्रेमी जोड़े मां बाप नहीं, प्रेमिका से इजाजत लेकर काम करते हैं। इसके बाद उसने OMG! True Love कहा। लेकिन उसके मुंह से निकला ओ मा गो... टुरु लव। बस ये लाइन वायरल हो गई। इस समय हर जगह इस लाइन से जुड़े मजेदार मीम शेयर किये जा रहे हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं इसी के मजेदार कलेक्शन...
| Published : Oct 23 2020, 10:39 AM
0 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin