मॉडल के साथ स्टेज पर हुआ एक शर्मनाक हादसा, सामने थी भीड़ लेकिन...
बेल्जियम: पिछले हफ्ते इस देश में मिस बेल्जियम 2020 का आयोजन किया गया। इसमें देश की कई युवतियों ने हिस्सा लिया। इस कॉन्टेस्ट को 23 साल की केलिने वैन ने जीता। लेकिन इस खिताब को जीतने के दौरान केलिने के साथ जो हादसा हुआ, उससे बड़ी से बड़ी मॉडल्स भी घबरा जाती हैं। लेकिन केलिने ने हौसला नहीं खोया। बल्कि अपने कॉन्फिडेंस से जजेस का दिल जीत लिया और आखिर में ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली।
| Updated : Jan 16 2020, 11:25 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
बेल्जियम के हेरेंटल्स में रहने वाली केलिने मिस बेल्जियम कांटेस्ट के फिनाले में पहुंच गई थीं।
25
फिनाले राउंड में रैंप वॉक के दौरान अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर गई।
35
इस दौरान केलिने से जो स्ट्रैपलेस ब्रा पहन रखी थी, वो भी खुल कर स्टेज पर गिर गई।
45
लॉ की स्टूडेंट केलिने इस हादसे से एक मिनट के लिए भी नहीं घबराई। वो बेहद शालीन ढंग से उठी और मुस्कुराते हुए रैंप वॉक करने लगी।
55
उन्होंने बेहद मनमोहक ढंग से लोगों की तरह हाथ हिलाया। उनके इस कॉन्फिडेंस को देखकर जजेस ने उन्हें कॉन्टेस्ट का विजेता घोषित किया।