- Home
- Viral
- लॉकडाउन के कर्फ्यू में दोस्त के साथ हुई चाय पीने की तलब, 1 कप की कीमत चुकानी पड़ी 20 हजार रुपए
लॉकडाउन के कर्फ्यू में दोस्त के साथ हुई चाय पीने की तलब, 1 कप की कीमत चुकानी पड़ी 20 हजार रुपए
हटके डेस्क: चाय की चुस्की और दोस्त का साथ। इंसान को जिंदगी में और क्या चाहिए? कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई इलाके कई महीनों से लॉकडाउन थे। कुछ जगहों पर अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन कुछ जगहें हैं, जहां केसेस बढ़ने के कारण दुबारा से लॉकडाउन लगा दिया गया है। यूके में अचानक केसेस बढ़ने के कारण कई जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच ग्रेटर मेनचेस्टर में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान एक शख्स को रास्ते से पकड़ लिया। जब उससे बाहर निकलने का कारण पूछा गया तो उसने जो जवाब दिया उसे सुनकर पुलिस ने उसपर बीस हजार का जुर्माना ठोंक दिया। दरअसल, शख्स को अपने दोस्त के साथ चाय पीने की तलब हुई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कोरोनोवायरस नियमों का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा उसके दोस्त के घर जाने के लिए फाइन लगाने का मामला सामने आया है ये घटना घटी विगान के पास लॉटन में। जहां एक शख्स कर्फ्यू के दौरान अपने दोस्त के घर पहुंचा था।
मैनचेस्टर ईवनिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक़ यूके में लगाए गए नए सरकारी प्रतिबंधों के तहत लोगों को परिवार या दोस्तों के साथ मिलने की अनुमति तब तक नहीं है जब तक कि वे घरेलू चीजें और जरुरी काम से जुड़े कारणों से ना जा रहे हों।
एक फेसबुक पोस्ट में, जीएमपी के गोलबोर्न और लोटन टीम के अधिकारियों ने लिखा: हम वर्तमान में लॉकडाउन 2.0 में हैं। रेस्ट्रिक्शन्स के बीच एक शख्स को फाइन भरना पड़ा क्यूंकि वो झूठ बोलकर अपने दोस्त से मिलने पहुंचा था।
पुलिस ने पोस्ट में खुलासा किया कि फाइन भरने वाले शख्स को अपने दोस्त के साथ चाय पीने की तलब जगी थी। इसके बाद शख्स ने लॉकडाउन के सारे नियमों की अनदेखी की और अपने दोस्त के घर पहुंच गया।
हालांकि पुलिस ने शख्स को उसके दोस्त के घर पर पकड़ लिया। जब उससे वहां आने पूछा गया तो पता चला कि उसे दोस्त के साथ एक कप चाय पीनी थी। पुलिस ने तुरंत शख्स का 20 हजार का चालान काट दिया।
यूके में अभी लॉकडाउन 2 लगा दिया गया है। इसके तहत लोग काम के लिए, एक्सरसाइज के लिए, मेडिकल इमरजेंसी, खाने के लिए ही घर से बाहर निकल सकते हैं। वरना उन्हें फाइन करना पड़ेगा।
हालांकि एक जगह पर लोगों का पार्टी करना बैन है। साथ ही प्राइवेट गार्डन्स में गैदरिंग भी मना है। हालांकि दो अलग अलग घर के लोग एक पार्क में आपस में मिल सकते हैं। यूके में अचानक कोरोना मामले बढ़ने के कारण लॉकडाउन 2 लगाया गया है।