- Home
- Viral
- तलाक के बाद पत्नी को दूसरे के साथ देख खौला शख्स का खून, पुरानी तलवार से काट दिया नए का प्राइवेट पार्ट
तलाक के बाद पत्नी को दूसरे के साथ देख खौला शख्स का खून, पुरानी तलवार से काट दिया नए का प्राइवेट पार्ट
हटके डेस्क: प्यार में पागल प्रेमियों की कई कहानियां आपने सुनी होगी। प्यार में क्राइम की कई वारदात भी सामने आती हैं। कई बार रिश्ते टूट जाते हैं। लोग आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन कई बार रिश्ते टूट जाने के बाद लोग अपने प्यार को भुला नहीं पाते और फिर शुरू होता है क्राइम। क्राइम की ऐसी ही एक वारदात सामने आई है पुर्तगाल से। यहां तलाक के बाद अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखकर शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने नए प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को तलवार से छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया। सबसे खौफनाक बात है कि शख्स ने अपनी एक्स को ऐसा करते हुए देखने को मजबूर भी किया। प्यार में बदले की ये खौफनाक घटना सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
क्राइम के इस खौफनाक मामले में एक अपराधी ने अपनी एक्स को जबरदस्ती उसके नए प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को तलवार से काटते हुए देखने को मजबूर किया। इस दौरान शख्स ने अपनी एक्स को केबल से भी बांध दिया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने किसी तरह खुद को शख्स से फ्री किया और सीधे पुलिस के पास पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि कैसे उसके सनकी एक्स ने उसके प्रेमी को तलवार से काटकर मार दिया।
मामला स्पेन के नॉर्दर्न बाउंड्री के पास एक छोटे से पुर्तगाली गांव से सामने आया। इसके बाद पुलिस शख्स की तलाश में जुट गई। शख्स की पहचान सपनियर्ड कार्लोस संडे फिदाल्गो के रूप में हुई। लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तब तक उसने खुद ब्रिज से छलांग लगाकर जान दे दी।
साथ ही पुलिस ने मर्डरर के शिकार की बॉडी को भी बरामद कर लिया। महिला के प्रेमी के प्राइवेट पार्ट के टुकड़ों को भी कलेक्ट किया गया। 53 साल के इस शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक के बाद किसी और के साथ देखकर उसे मार डाला।
शख्स ने समुराई तलवार से शख्स के प्राइवेट पार्ट को काट डाला। उस दौरान उसने एक्स पत्नी को भी केबल से बाँध दिया और उसे जबरदस्ती क्राइम को देखने के लिए मजबूर किया।
हालांकि, इस क्राइम के बाद अपराधी ने ब्रिज से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनों बॉडीज को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद गांव के लोग भी सदमे में हैं। उनके मुताबिक, उन्होंने क्राइम की ऐसी वारदात कभी नहीं देखी थी।