- Home
- Viral
- टीवी-फ्रिज की दुकान में ऑफर: शॉपिंग के 24 घंटे बाद कोरोना होने पर मिलेगा 50 हजार का कैशबैक, लग गई लोगों की भीड़
टीवी-फ्रिज की दुकान में ऑफर: शॉपिंग के 24 घंटे बाद कोरोना होने पर मिलेगा 50 हजार का कैशबैक, लग गई लोगों की भीड़
हटके डेस्क: कोरोना काल में कई देशों की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। कई देश महीनों से लॉकडाउन थे। इस कारण दुकानें, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस सब बंद थे। भारत में भी ऐसा ही हाल था। हालांकि, अब भारत में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत गाइडलाइन्स जारी कर धीरे-धीरे मार्केट खोला जा रहा है। ऐसे में कई दुकानदार अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए ऑफर्स के साथ सेल शुरू कर रहे हैं। लेकिन इस लालच में भारत के केरल में एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप का ओनर इतना आगे बढ़ गया कि उसने सेल बढ़ाने के लिए जो ऑफर दिया, वो चर्चा में ही आ गया। जी हां, इस दुकानदार ने अपनी शॉप से कोरोना पेशेंट द्वारा शॉपिंग किये जाने पर 50 हजार कैशबैक का ऑफर दे डाला। लेकिन जब इसकी चर्चा शुरू हुई तो फायदे की जगह उसकी दुकान पर ताला ही जड़ दिया गया। आइये आपको बताते हैं इस सीमित समय के ऑफर की पूरी डिटेल...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अपने दुकान की सेल बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के ऑफर्स लेकर आते हैं। इसमें सामान के दाम कम्पटीटर्स से कम करके बेचने से लेकर कैशबैक तक के ऑफर शामिल होते हैं। लेकिन केरल में एक दुकानदार ने अपनी सेल बढ़ाने का अजीबोगरीब तरीका निकाला।
इलेक्ट्रॉनिक्स की इस दुकान ने विज्ञापन देकर लोगों को अट्रैक्ट करना चाहा। इसने अपने विज्ञापन में लिखा कि जो भी शख्स उनकी दुकान शॉपिंग करने के 24 घंटे के अंदर कोरोना पॉजिटिव होगा, उसे 50 हजार का कैशबैक दिया जाएगा।
ऑफर की सबसे ख़ास बात थी कि ये कैशबैक बिना GST के थी। इस ऐड ने लोगों का ध्यान खींचा। कई लोग इस ऐड को देख केरल की इस दुकान में शॉपिंग करने पहुंचे। ऐड में ये भी लिखा था कि ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए हैं।
दुकानदार ने ये ऑफर 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच रखा था। ये ऐड उसने एक अखबार में डाला था,जो देखते ही देखते डिजिटल में वायरल हो गया। इस ऐड पर नजर पड़ी एक वकील की, जिनकी पहचान बिनु पुलिक्ककंदम के रूप में हुई।
उन्होंने इस ऐड की तस्वीर के साथ सीएम को लेटर लिखा उन्होंने लिखा कि इस तरह के ऐड कोरोना को फैला सकते हैं। ये सामाजिक रूप से सही नहीं है। इसपर एक्शन लेना चाहिए।
साथ ही उन्होने कानून का हवाला देकर कई मायनों में इसे गैरकानूनी बताया। इस ऐड के जरिये दुकानदार ने कई नियम तोड़े इसके बारे में भी उसने साफ़ बताया।
मामले के वायरल होने के बाद पुलिस तक ये केस पहुंचा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसे लेकर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही इस दुकान को बंद करवा दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।