- Home
- Viral
- जानवरों की दुनिया से सामने आई शॉकिंग तस्वीरें, जान जोखिम में डाल कैद किये रोंगटे खड़े करने वाले पल
जानवरों की दुनिया से सामने आई शॉकिंग तस्वीरें, जान जोखिम में डाल कैद किये रोंगटे खड़े करने वाले पल
हटके डेस्क: फोटोग्राफर्स की जिंदगी काफी मुश्किल होती है। परफेक्ट एंगल और परफेक्ट पल कैद करने के लिए उन्हें काफी इन्तजार करना पड़ता है। खासकर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स की जिंदगी काफी रोमांचक होती है। इंसान तो तस्वीरों के लिए पोज कर देते हैं लेकिन जानवरों के परफेक्ट मोमेंट्स के लिए कई बार फोटोग्राफर्स को महीनों इन्तजार करना पड़ता है। सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल नेचर एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स नेचर इन एक्शन ने कांटेस्टकरवाया था जिसमें जंगली जानवरों की बेस्ट तस्वीरों को पुरस्कृत किया गया। इनमें दुनियाभर के कई फोटोग्राफर्स ने हिस्सा लिया। अब लोगों के साथ इस कांटेस्ट में भेजे गए बेहतरीन तस्वीरों को शेयर किया गया है। रोंगटे खड़े करने वाली ये तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही है। आप भी देखिये इसमें शामिल बेस्ट फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ब्रिटिश फोटोग्राफर द्वारा नदी में छलांग लगाते वन्यजीवों के इस अविश्वसनीय शॉट ने अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव फोटोग्राफी प्रतियोगिता में शीर्ष पुरस्कार प्राप्त किया है। फोटोग्राफर का नाम एंडी हाउ है।
नॉर्वे के एक लोमड़ी के शव पर नोचते हुए ईगल्स की यह आश्चर्यजनक तस्वीर को रनर अप बनाया गया। इसे नॉर्वे के फोटोग्राफर बोजर्न स्टेएडल ने खींचा है।
नार्वे के फ़ोटोग्राफ़र Bjoern Stuedal ने ग़ज़ल के बच्चे का शिकार करते बाघ की इस तस्वीर को खींचा। इसे भी काफी प्रेज किया गया।
केविन पिग्ने द्वारा लिए गए इस तस्वीर को भी सराहा गया।
पॉल स्मिथ की एक और तस्वीर। हंगरी में हॉर्टोबैगी नेशनल पार्क में भोजन बांटते दो खुरों की इस तस्वीर की बहुत प्रशंसा की गई थी।
ओवरऑल रनर-अप रहे लुईस के लेउ मैकडेन। इस तस्वीर के लिए फोटोग्राफर ने दो दिन का इंतजार किया था।
एंडी की एक और तस्वीर की बहुत प्रशंसा की गई थी। इसमें एक जंगली जानवर के गर्दन से लिपटा शेर नजर आ रहा है।
पक्षी हमेशा एक लोकप्रिय विषय होते हैं और पॉल स्मिथ ने किंगफिशर का ये शॉट क्लिक किया है। इसे प्रतियोगिता में तीसरे स्थान मिला।
बांग्लादेश में घोंसले से बाहर निकालने वाले पक्षी की इस तस्वीर की भी बहुत प्रशंसा की गई। 32 साल के स्नैपर नफीस अमीन ने बताया कि कैसे उन्हें ढाका के अपने गृह शहर में शॉट लेने के लिए लगभग दो घंटे इंतजार करना पड़ा।
दक्षिण जॉर्जिया के निक डेल ने सम्राट पेंगुइन की ये अद्भुत तस्वीर ली।