MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Viral
  • 15 तस्वीरों में देखिए लॉकडाउन के दौरान दुनिया के हर देश में कैसे हैं हालात

15 तस्वीरों में देखिए लॉकडाउन के दौरान दुनिया के हर देश में कैसे हैं हालात

हटके डेस्क: चीन में 30 दिसंबर 2019 में कोरोना का पहला मरीज मिला था। उस वक्त चीन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिन्होंने इस वायरस की भयवहता बताने की कोशिश की, उसकी आवाज दबा दी गई। धीरे-धीर इस वायरस ने चीन से होते हुए दुनिया में पैर पसार दिया। आज हालात ऐसे हैं कि दुनिया के कई देशों में इस वायरस ने मौत का तांडव मचा रखा है। दुनिया में कोरोना के टोटल संदिग्धों की संख्या 4 लाख 71 हजार से ज्यादा हो चुकी है। साथ ही मरने वालों की संख्या भी 21 हजार के पार है। दुनिया के कुछ देश में लाशों का ढेर लग गया है, यहां तक कि लाशों का अंतिम संस्कार करने के लिए जगह की कमी हो चुकी है। कोरोना को हराने के लिए दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन किया जा चुका है। इसमें भारत भी शामिल है। आइये आपको तस्वीरों में दिखाते हैं लॉकडाउन के दौरान दुनिया के हर देश में कैसे हैं हालात... 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 27 2020, 08:46 AM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
115
Asianet Image
स्पेन के बार्सिलोना में सिर्फ कबूतरों का डेरा नजर आएगा। कोरोना को हराने के लिए घरों में रहना काफी जरुरी है। इस देश में कोरोना ने अचानक ही विकराल रूप धर लिया। चीन को पीछे छोड़ अब स्पेन इटली के बाद कोरोना से प्रभावित दूसरा देश बन गया है।
215
Asianet Image
बैंकॉक की गलियां भी वीरान हैं। थाईलैंड, जहां लोगों की भीड़ रहती थी, वहां कोरोना का पहला मामला 13 जनवरी को सामने आया था। आज यहां संदिग्धों की संख्या 1 हजार पार कर चुका है, जबकि मरने वालों की संख्या 4 है। हालांकि, यहां कर्फ्यू नहीं लगा है। फिर भी 26 मार्च से देश में इमरजेंसी लगा दी गई है।
315
Asianet Image
चीन, जहां से वायरस की शुरुआत हुई, वहां एक रेस्त्रां में अकेले बैठकर डिनर करता शख्स। यहां अभी तक वायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या 81 हजार पार कर चुका है जबकि मरने वालों की संख्या 32 सौ पार है।
415
Asianet Image
बर्लिन में जर्मन सरकार ने लोगों से एक-दूसरे से दुरी मेंटेन करने को कहा है। जर्मनी में कोरोना का पहला मरीज म्यूनिच में 27 जनवरी को मिला था। अभी जर्मनी में कोरोना के कुल संदिग्धों की संख्या 37 हजार पार कर चुका है। मौत का आंकड़ा 200 के पार है।
515
Asianet Image
वेनेज़ुएला के काराकास में लॉकडाउन का लोग कड़ाई से पालन कर रहे। इस दौरान सड़कों पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। यहां अभी तक वायरस के कुल 106 संदिग्ध मिले हैं। हालांकि एक भी मौत ना होना राहत की बात है। लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। ऐसे में स्थिति ठीक होने की उम्मीद है।
615
Asianet Image
रश टाइम में खींची गई लंदन की ये तस्वीर बताने के लिए काफी है कि वायरस कितना खतरनाक है। यूके में कोरोना ने तेजी से तबाही मचाई। यहां अभी तक 8 हजार से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। जबकि मौत का आंकड़ा चार सौ से पार कर गया है।
715
Asianet Image
लॉस एंजिलिस में समुद्र का किनारा, जिसमें सिर्फ लोगों की भीड़ दिखती थी, आज वीरान है। यहां अभी तक इसके कुल 812 संदिग्ध मिले हैं। स्टेट में वायरस ने देर से एंट्री दी लेकिन जिस स्पीड से वायरस फ़ैल रहा है, हालात भयानक हो सकते हैं।
815
Asianet Image
इटली के मिलान में जिन कुर्सियों पर पहले लोगों की भीड़ रहती थी, अब वहां परिंदा भी नजर नहीं आता। इटली ने कोरोना से मौत के मामले में चीन को पार कर दिया है। यहां मौत का आंकड़ा साढ़े सात हजार के पार है। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 74 हजार के पार।
915
Asianet Image
म्यूनिच का वो सबवे जिसमें हमेशा लोगों की भीड़ दिखती थी, आज वहां एक भी शख्स नजर नहीं आ रहा। जर्मनी में यही वायरस का पहला मामला सामने आया था।
1015
Asianet Image
मास्को में लोगों के मनोरंजन के लिए ऑनलाइन शो स्ट्रीम किये जा रहे हैं। खाली थियेटर में रिहर्सल करते आर्टिस्ट। रूस में अभी तक कोरोना के 410 मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले मास्को में 41 केस हैं।
1115
Asianet Image
भारत की राजधानी नई दिल्ली के लाल किले के बाहर लगे मेले में फैला सन्नाटा। दिल्ली में बीते 24 घण्टे में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कुल 35 संदिग्ध मिले हैं।
1215
Asianet Image
न्यू जर्सी में रेस्त्रां खुले तो हैं लेकिन सिर्फ खाना पैक करवा कर घर ले जाने को। यहां लोग बैठकर खा नहीं सकते। यहां अभी तक कोरोना के संदिग्धों की संख्या 44 सौ पार कर गया है। जबकि मरने वालों की संख्या 62 है। बीते 24 घण्टे में ही यहां 736 नए मामले सामने आए हैं।
1315
Asianet Image
हमेशा रौनक रहे वाली न्यूयॉर्क की सड़कें लॉकडाउन में वीरान हो चुकी हैं। न्यू यॉर्क अब अमेरिका में कोरोना का एपीसेंटर बन चुका है। अभी यहां कोरोना के कुल 17 हजार 8 सौ संदिग्ध मिले हैं। जबकि मौत का आंकड़ा 200 पार है।
1415
Asianet Image
भारत का श्रीनगर, जहां इस समय टूरिस्ट की भीड़ होती थी, वहां अब कोई नजर नहीं आ रहा। जम्मू कश्मीर में अभी तक कोरोना के कुल 11 मामले सामने आए हैं। जिसमें बीते 24 घंटे में चार केस रिपोर्ट किये गए हैं।
1515
Asianet Image
ईरान के तेहरान में कुछ ऐसा नजारा है। पर्शियन न्यू ईयर के बीच ऐसा सन्नाटा किसी ने शायद ही देखा होगा। ईरान में कोरोना का पहला मरीज 19 फरवरी को मिला था। अभी तक यहां इसके कुल संदिग्ध मरीज 23 हजार से ज्यादा रिपोर्ट किये गए हैं। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 18 सौ से अधिक है।
Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories