सेना छोड़ते ही डिप्रेशन की शिकार हुई जांबाज, शराब और ड्रग्स में बर्बाद हुई जिंदगी
यूके: कभी सेना की हिस्सा रही जेमा फेर्गुसन इन दिनों चर्चा में हैं। 34 साल की जेमा ने 7 साल तक यूके सेना में अपनी सर्विस दी। लेकिन इसके बाद जब उन्होंने नौकरी छोड़ी, तब अचानक जेमा डिप्रेशन में चली गईं। 2012 में नौकरी छोड़ने के बाद जेमा को अपनी लाइफ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद सिर्फ एक चीज ने उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकाला, वो थी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग। आर्मी छोड़ने से लेकर आज यूके की सबसे ताकतवर महिला बनने का जेमा का सफर काफी रोमांचक रहा है।
| Published : Dec 15 2019, 06:49 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
अक्टूबर 2012 में जेमा ने आर्मी छोड़ी थी। उन्होंने अपनी सर्विस में जर्मनी, नार्थ आयरलैंड, ईराक और अफगानिस्तान में सर्विस दी थी।
27
इसके बाद उन्होंने आर्मी छोड़कर हाई वीकॉम्बे में फ्लैट ले लिया। लेकिन वहां उनकी किसी से दोस्ती नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने पब में काम करना शुरू किया। जिसके बाद उन्हें शराब और ड्रग्स की आदत हो गई।
37
2015 में वो डिप्रेशन का शिकार हो गईं। उनकी जॉब छूट गई और वो अपने पेरेंट्स के पास चली गई। इस दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया।
47
लेकिन जेमा की मां ने उन्हें संभालते हुए जिम जाने को मोटिवेट किया। जिसके बाद उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा।
57
जेमी ने स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कर अपनी लाइफ को वापस ट्रैक पर लाने की कोशिश की। इसके बाद आज जेमा अच्छे-अच्छे मर्दों को पछाड़ देती हैं।
67
उन्होंने अमेरिका के सबसे ताकतवर महिला की चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और जीत गईं। साथ ही उन्होंने ब्रिटेन की तीसरी सबसे ताकतवर महिला का टैग अपने नाम किया।
77
आज जेमा अपनी फिजिक से सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। आज जेमा कार, डबल देकर बस उठा लेती हैं। साथ ही 195 केजी से डेडलिफ्ट लगाने के अलावा 175 केजी से स्क्वाट्स भी लगा लेती हैं।