- Home
- Viral
- झूठी खबर नहीं, मार्केट में आ गई उड़ने वाली जादुई झाड़ू, कीमत से लेकर लॉन्चिंग डेट भी हो गई अनाउंस
झूठी खबर नहीं, मार्केट में आ गई उड़ने वाली जादुई झाड़ू, कीमत से लेकर लॉन्चिंग डेट भी हो गई अनाउंस
हटके डेस्क: अगर हम आपसे कहें कि मार्केट में उड़ने वाली झाड़ू आने वाली है तो आपको लगेगा कि हम मजाक कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपने हैरी पॉटर मूवी देखी है तो उड़ने वाली झाड़ू से आप परिचित होंगे। अब ये झाड़ू सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी लोगों के बीच आने वाली है। अंतर बस इतना है कि ये झाड़ू किसी मंत्र या जादू से नहीं, बल्कि बिजली से उड़ेगी। इस झाड़ू को रियल फ़्लाइंग ब्रूम प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है। किकस्टार्टर के तहत अभी ये उड़ने वाली झाड़ू या कार या साइकिल, जो भी कह लें, प्रॉडक्शन लाइन में है। इसे बनाने वाली कंपनी नूवैं (Nuvem) ने साफ़ किया कि ये उड़ेगी तो नहीं, लेकिन आपको इसका अहसास जरूर होगा कि आप उड़ रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कब और कितने पैसों में आप इस झाड़ू को घर ले जा सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस यूनिक प्रोजेक्ट के लिए रूसो (Russo) ने पहले एक इलेक्ट्रिक मोनो साइकिल ली और फिर उसे जादुई ब्रूमस्टिक में बदल दिया।
इसकी लंबाई 51 सेंटीमीटर है। साथ ही ये कार्बन स्टील से बना है जिसके ऊपर एलेक्ट्रोस्टेटिक पेंट लगा है।
बैठने के लिए इस झाड़ू पर एक सीट भी लगा है ताकि लोगों को आराम हो। साथ ही इसे निकाल कर लोग अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
फ़िल्मी झाड़ुओं जैसे ही ये काफी आराम से ऑपरेट हो जाएगा। इसे आगे बढ़ाने के लिए आपको सामने की तरफ झुकना होगा जबकि पीछे होने पर ब्रेक लग जाएगा।
इस झाड़ू को 4 डिज़ाइन में लांच किया जाएगा। इसमें nuvem 1.0, 2.0, 2.1 और 2.2 शामिल है। हर झाड़ू के साथ अलग-अलग फीचर्स है।
इसके स्टाइल के लिए भी ख़ास ध्यान दिया जा रहा है। इसमें पीछे गोल्ड की तारें हैं, जो इसे बेहद आकर्षक बना रहा है।
अब सवाल है कि ये मार्केट में कब आएगा? तो आपको बता दें कि इसकी सेल मार्च 2021 से शुरू हो जाएगी।
हर झाड़ू के साथ लोगों को कई तरह के गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे। इसमें कंपनी की टीशर्ट, दो ट्रॉउज़र, एक बेल्ट और एक सर्टिफिकेट शामिल है।
अब बात करते हैं इसकी कीमत की। कंपनी ने घोषणा की है कि आप इस रियल लाइफ एक्सपीरियंस को घर ले जाने के लिए सिर्फ 5 हजार खर्च करेंगे। एक टायर के साथ मिलने वाली इस झाड़ू का इन्तजार अभी से कई लोग कर रहे हैं।