समुद्र के बीचोबीच मौत का इंतजार कर रहा था कुत्ता, फिर जहाज से बचाने पहुंचे मसीहा
विएतनाम: कहते हैं ना कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। सोशल मीडिया पर विएतनाम की कुछ फोटोज वायरल हो रही है। यहां कुछ मछुआरों को समुद्र के बीचोंबीच एक कुत्ता जिंदगी से जंग लड़ता नजर आया। इसके बाद लोगो ने जहाज से जाकर उसकी जान बचाई। कुत्ता कई दिनों से समुद्र में फंसा था। जब उसे बचाया गया तब उसकी हालत काफी खराब हो चुकी थी। लोगों ने उसे तुरंत पीने के लिए पानी दिया। फोटोज में देखिए मासूम के रेस्क्यू की तस्वीरें...
| Published : Dec 05 2019, 01:38 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
जब रेस्क्यू टीम की नजर कुत्ते पर पड़ी, तब वो काफी कमजोर हो चुका था।
27
बताया जा रहा है कि ये कुत्ता अपनी मालिक की जहाज से गिर गया होगा। जिसके बाद ये समुद्र में मौजूद एक प्लास्टिक के टब में अपनी मौत का इंतजार कर रहा था।
37
काफी समय से अकेले समुद्र में रहने वाले कुत्ते को रेस्क्यू टीम ने पानी पिलाया।
47
उसे तुरंत से लिक्विड डाइट भी दी गई।
57
छोड़ने से पहले टीम ने उसे माला भी पहनाई।
67
टीम डॉगी को बचाकर काफी खुश है।
77
रेस्क्यू टीम के साथ अब कुत्ते की अच्छी बॉन्डिंग हो गई है।