इन तस्वीरों में छिपकर बैठी है मौत, नहीं ढूंढ पाए तो कभी भी जा सकती है जान
हटके डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिन्हें खींचने के दौरान शायद फोटोग्राफर की जान भी जा सकती थी। ये तस्वीरें पहली नजर में बिल्कुल नॉर्मल दिखती हैं, लेकिन असल में इनमें खतरनाक जानवर छिपे हैं। ये जानवर खुद को प्रकृति के साथ ऐसे मिला लेते हैं कि एक बार में इन्हें देख पाना मुश्किल होता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं। इनमें छिपी मौत को ढूंढ पाना काफी मुश्किल है।
| Published : Feb 27 2020, 10:14 AM IST / Updated: Jun 16 2020, 12:47 PM IST
इन तस्वीरों में छिपकर बैठी है मौत, नहीं ढूंढ पाए तो कभी भी जा सकती है जान
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
पहली नजर में आपको ऐसा लग सकता है कि ये मात्र चट्टानों की तस्वीर है। फोटोग्राफर ने प्रकृति की झलक दिखाने के लिए इस तस्वीर को खींचा है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा है नहीं। असल में इस तस्वीर में एक ऐसी चीज छिपी है, जो एक बार में नजर नहीं आएगा।
211
इस तस्वीर में एक चीता बैठा है। चित्तेदार इस जानवर को चट्टान में नहीं देखा जा सकता है। गौर से देखने पर ही इस चीता नजर आएगा।
311
उल्लू ने ऐसे खुद को छिपाया कि बिना खुली आंखों के नजर भी नहीं आया।
411
ये जानवर खुद को प्रकृति के साथ ढालने में एक्सपर्ट होते हैं।
511
इन जानवरों को प्रकृति के साथ खुद में ढालने की का ही जीवित रहने में मदद करती है। ये जानवर खुद को पूरी तरह छिपा कर शिकार आसानी से कर लेते हैं।
611
समुद्र की गहराइयों में भी जानवर खुद को यूं छिपा लेते हैं। अब जरा देखिये ना, ये मछली खुद को बालू के नीचे कैसे छिपा लेती है।
711
नॉर्थ यॉर्कशायर में झाड़ियों के पीछे छिपी इस मुर्गी को एक बार में देख पाना नामुमकिन है।
811
कुछ इस अंदाज में छिपकर बैठ जाते है ये जानवर।
911
इस कला के कारण एक तो ये शिकार कर पाते हैं जबकि इनका भी शिकार होने से बच जाता है।
1011
पत्थरों के बीच छिपा ये उल्लू एक बार में नजर नहीं आएगा।
1111
घास के बीच छिपकर अपने शिकार का इंतजार करता ये बाघ।