- Home
- Viral
- ना बाराती ना बैंड बाजा, कोरोनाकाल में शादी करने के लिए अपनाई ये अनोखी ट्रिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
ना बाराती ना बैंड बाजा, कोरोनाकाल में शादी करने के लिए अपनाई ये अनोखी ट्रिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
हटके डेस्क : कोरोना के कारण लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। वायरस के चपेट में आने से कई लोगों की लाइफ इफेक्ट हुई है। हाल ही में कैलिफोर्निया में एक दुल्हन शादी से 3 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो गई। ऐसे में शादी केंसिल करना मुश्किल था, मगर फिर उन्होंने शादी का यूनीक आइडिया निकाला। इसके बाद कैलिफोर्निया के पैट्रिक डेलगाडो (Patrick Delgado) और लॉरेन जिमेनेज (Lauren Jimenez) की शादी की चर्चा पूरी दुनिया में की जा रही है। आइए आपको भी दिखाते इनकी अनोखी शादी की तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कोरोनावायरस (Coronavirus) ने लोगों की जिंदगी में उथल पुथल मचाई दी है। शादी-ब्याह से लेकर हर कार्यक्रम में लोगों की उपस्थित कम करने की चेतावनी दी जा रही है।
कोरोना से बचने के लिए शादी में कम गेस्ट बुलाने के लिए कहा जा रहा है, ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकें। लेकिन शादी में अगर दुल्हन ही पॉजिटिव हो गई हो, तो फिर क्या?
कुछ ऐसा ही हुआ कैलिफोर्निया के पैट्रिक डेलगाडो और लॉरेन जिमेनेज के साथ। कोरोनाकाल के बीच दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन शादी से 3 दिन पहले ही लॉरेन कोरोना पॉजिटिव हो गई।
ऐसे में दोनों के पास शादी को टालने का विकल्प बचा था। लेकिन इससे पहले भी कई बार उन्हें शादी टालना पड़ी थी और अब दोनों जल्द से जल्द शादी करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अनोखे तरीके से शादी करने का फैसला किया।
कोरोना के कारण लॉरेन को आइसोलेशन में रहना था, ऐसे में वह दुल्हन के जोड़े में कमरे की खिड़की पर आकर बैठी और पैट्रिक नीचे खड़ा हुआ था। फादर ने भी दोनों को ऐसे ही शादी के बंधन में बांधा।
इस दौरान दोनों ने एक लंबा रिबन पकड़ कर शादी की कसमें खाईं। पैट्रिक और लॉरेन का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो महसूस करना चाहते थे कि उन्होंने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है।
दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में लॉरेन अपनी ब्राइडल ड्रेस पहन कर अपने घर की पहली मंजिल पर खिड़की के पास बैठी है। हाथों में फ्लावर लिए वह बहुत प्यारी लग रही है।
वहीं दूसरी ओर दूल्हे राजा पैट्रिक खिड़की के नीचे यार्ड में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। काफी कम लोगों की उपस्थिति में दोनों ने शादी की।
हालांकि शादी के बाद भी उन्हें एक-दूसरे से अलग ही रहना पड़ेगा। कोविड के चलते लॉरेन को अपना 17 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना होगा। इसके बाद ही दुल्हा-दुल्हन का मिलन होगा।