यहां जिंदा ही उबाल दी जाती हैं बिल्लियां
चीन: भारत के पड़ोसी देश चीन में कुत्ते और बिल्लियों के साथ क्रूरता के कई मामले सामने आते हैं। इस देश में लोग बिल्ली का मांस चाव से खाते हैं। हाल ही में फेसबुक पर एक पेज में चीन की कुछ तस्वीरें शेयर की गई, जिसमें बिल्ली के फर से बने कोट और ज्वेलरी बेचते हुए लोग नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर चीन में जानवरों के साथ क्रूरता का मामला गरमा गया है।
| Updated : Dec 03 2019, 04:53 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
चीन में बिल्लियों का कारोबार करने के लिए उन्हें जबरदस्ती प्रजनन के लिए मजबूर किया जाता है।
26
सड़कों पर घूमने वाली आवारा बिल्लियों के अलावा पालतू बिल्लियों को भी चुरा लिया जाता है।
36
कई लोग इन्हें चुराकर अपने खाने का इंतजाम करते हैं।
46
कई बार इन बिल्लियों को बेदर्दी से पीटा जाता है। गंदगी के बीच रखे जाने के कारण इनमें से कई बिल्लियों को गंभीर बीमारी भी हो जाती है।
56
इसके अलावा इन बिल्लियों को जिंदा उबाल दिया जाता है। फिर इनकी स्किन और फर को निकालकर इनसे जूते, ग्लव्स और पर्स आदि बनाए जाते हैं।
66
एंटी-फर सोसाइटी के मुताबिक, अमेरिका और यूरोप में फर से जुड़े ट्रेड गैरकानूनी तो हैं, लेकिन चुपके से उन्हें आज भी खरीदा जाता है।