MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Viral
  • एक नंबर का झूठा है चीन, कोरोना से तबाही पर लगातार बोलता रहा झूठ, सबूत सामने आने पर दिखाई हेकड़ी

एक नंबर का झूठा है चीन, कोरोना से तबाही पर लगातार बोलता रहा झूठ, सबूत सामने आने पर दिखाई हेकड़ी

हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कारण 29 मार्च तक दुनिया में कुल 6 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 30 हजार 883 रिकॉर्ड किया गया। इन आंकड़ों में अभी और बढ़ोतरी होगी। दुनिया के किसी भी देश में इस वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन नहीं हैं। इसका कोई इलाज नहीं है। लोग बस तड़पते हुए जान गंवा रहे हैं। इस वायरस को दुनिया में बांटने का श्रेय चीन को जाता है। चीन के वुहान से ये वायरस देखते ही देखते दुनियाभर में फैल गया। चीन में कोरोना के कारण अभी तक 81 हजार 439 लोग संक्रमित हुए जबकि 33 सौ लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई। हालांकि अब चीन में संक्रमण की दर में कमी आ गई है। चीन ने लॉकडाउन भी खत्म कर दिया है। लेकिन ताजा खबर जो सामने आ रही है, उसपर यकीन करें तो चीन  झूठ बेनकाब हो चुका है।  चीन ने अपने यहां मौत के आंकड़ों को छिपाया है। जब चीन की सरकार से इसपर सफाई मांगी तो गोल-मोल जवाब दिया गया। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 30 2020, 09:01 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
115
Asianet Image
कोरोना वायरस के कारण दुनिया के कई देशों में अब लाशों के ढेर नजर आ रहे हैं। इटली, स्पेन, ईरान के बाद अब अमेरिका में भी इस वायरस ने तबाही का मंजर दिखाना शुरू कर दिया है।
215
Asianet Image
बात अगर चीन की करें, तो काफी समय से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन कोरोना को लेकर दुनिया से लगातार झूठ बोल रहा है।
315
Asianet Image
चीन के शवदाह गृह में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया था कि सिर्फ वुहान में ही एक दिन में 1200 से अधिक लाशें जलाई जा रही है।
415
Asianet Image
ऐसे में चीन द्वारा बताए गए मौत के आंकड़े संदेह के घेरे में थे। सैटेलाइट से ली गई चीन की तस्वीर में दिख रहे केमिकल्स की लेयर भी ये बात साफ़ कर रही थी कि चीन मौत का आंकड़ा छिपा रहा है।
515
Asianet Image
अब चीन के वुहान से शवदाह गृह से हजारों अस्थि कलश की डिलीवरी की खबरों ने लोगों के संदेह को यकीन में बदल दिया है।
615
Asianet Image
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, चीन के सोशल मीडिया पर अपनों के अस्थि कलश ले जाने की तस्वीरें शेयर की जा रही है।
715
Asianet Image
चीन के लोकल मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक, वुहान के सिर्फ एक शव दाह गृह से मात्र दो दिनों में पांच हजार अस्थि कलश की डिलीवरी की गई है।
815
Asianet Image
जबकि चीन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों की कुल संख्या 33 सौ है। ऐसे में ये साफ है कि चीन दुनिया से झूठ बोल रहा है।
915
Asianet Image
चीन में अब कोरोना पर लगाम लग गई है। चीन ने ऐलान किया कि उन्होंने कोरोना पर लगाम लगा ली है।
1015
Asianet Image
अब सिर्फ विदेश से आए लोगों में ही कोरोना पाया जा रहा है। साथ ही देश ने लॉकडाउन भी खत्म कर दिया है।
1115
Asianet Image
कोरोना को दुनिया में फैलाकर अब चीन ने अपने देश में हालात सुधारने शिरू कर दिए हैं। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर इसे चीन की एक चाल भी कहा जा रहा है।
1215
Asianet Image
बता दें कि लंबे समय से चीन पर इल्जाम लगता आ रहा है कि उसने जानते हुए दुनिया में कोरोना वायरस फैलाया। सामने आई लेटेस्ट पिक के बाद अब इसपर यकीन भी होने लगा है।
1315
Asianet Image
चीन में भी लाशें जलाई जा रही है। ऐसे में अब अस्थियों को कलश में भरकर घर वालों को पहुंचाया जा रहा है ताकि वो अपनों को अंतिम विदाई दे पाए।
1415
Asianet Image
वुहान के शव दाह गृहों में रखे अस्थियों को देखते ही चीन का झूठ साफ पकड़ा जा रहा है। लेकिन ये देश है कि इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।
1515
Asianet Image
अब देखना है कि चीन कब असलियत को मानता है और मौत का सही आंकड़ा दुनिया को बताएगा।
Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories