दिन-रात काम करवाने से चिढ़ गया ऊंट, चबा गया मालिक का सिर, लाश देख कांप गई रूह
राजस्थान के बीकानेर में रविवार को दिल को दहला देने वाली एक अजीब ही घटना सामने आई। एक ऊंट ने गुस्से में आकर अपने मालिक को मार डाला। ऊंट ने मालिक की गर्दन को तब तक दबोचे रखा और काटा खाया, जब तक कि उसका सिर धड़ से अलग नहीं हो गया। इतना ही नहीं, ऊंट इतने गुस्से में था कि उसने अपने मालिक का एक पैर भी चबा डाला। इस घटना से लोग सकते में हैं। वैसे, ऊंट कभी भी इतना हिंसक नहीं होता। यह घटना बीकानेर के लालगढ़ रेलवे कॉलोनी की है। ऊंट के मालिक का नाम भंवरलाल बताया जा रहा है। वह ऊंट को गाड़ी में जोतता था। कहा जा रहा है कि जरूरत से ज्यादा काम लिए जाने से ऊंट को गुस्सा आ गया और उसने मालिक पर हमला कर दिया। घटना के बाद काफी समय तक भंवरलाल का शव जमीन पर ही पड़ा रहा। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह वहां जाए। बाद में मृतक का बेटा घटना स्थल पर आया और ऊंटगाड़ी को सड़क के किनारे ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी आई। भंवरलाल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इस घटना से लोगों में खौफ फैल गया है।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
कुछ इस तरह से लोगों ने गुस्साए और हिंसक हो चुके ऊंट पर काबू पाया।
210
राजस्थान में अभी भी कई कामों के लिए ऊंट का ही इस्तेमाल होता है। ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा गया है।
310
हिंसक हो चुके ऊंट पर काबू पाने की कोशिश करते लोग।
410
आम तौर पर ऊंट जल्दी किसी पर हमला नहीं करता। यह शांत स्वभाव का जानवर है, लेकिन ज्यादा परेशान किए जाने पर कोई भी जानवर गुस्से में आकर हिंसक हो सकता है।
510
राजस्थान में कई जगहों पर ऊंटों के झुंड को देखा जा सकता है। शाम होने के बाद वापस लौटते हुए ऊंटों का एक झुंड।
610
ऊंट बेहद मुश्किल हालात में भी रह लेता है और अक्सर शांत रहता है। यह भारी से भारी वजन ढो सकता है।
710
ऊंट के लिए बहुत ज्यादा चारे के इंतजाम की जरूरत भी नहीं पड़ती। यह कंटीली झाड़ियां तक खा लेता है और कई दिनों तक पानी नहीं मिलने पर भी आराम से रह सकता है।
810
रेगिस्तान में शाम ढलने के बाद ऊंट का लिया गया एक चित्र।
910
ऊंट के शरीर पर मिट्टी का लेप लगाने से उसे राहत मिलती है। इसके बाद उसे नहलाया जाता है। ऊंट की देखभाल करता एक शख्स।
1010
ऊंट सबसे पहले पालतू बनाए गए जानवरों में से एक है। यह मुश्किल से मुश्किल काम कर लेता है। रेगिस्तान में इसके बिना काम चल पाना कठिन है। लेकिन जब यह गुस्से में आ जाए तो नुकसान भी कर देता है। वैसे, ऊंट एक शाकाहारी प्राणी है।