दिन-रात काम करवाने से चिढ़ गया ऊंट, चबा गया मालिक का सिर, लाश देख कांप गई रूह
राजस्थान के बीकानेर में रविवार को दिल को दहला देने वाली एक अजीब ही घटना सामने आई। एक ऊंट ने गुस्से में आकर अपने मालिक को मार डाला। ऊंट ने मालिक की गर्दन को तब तक दबोचे रखा और काटा खाया, जब तक कि उसका सिर धड़ से अलग नहीं हो गया। इतना ही नहीं, ऊंट इतने गुस्से में था कि उसने अपने मालिक का एक पैर भी चबा डाला। इस घटना से लोग सकते में हैं। वैसे, ऊंट कभी भी इतना हिंसक नहीं होता। यह घटना बीकानेर के लालगढ़ रेलवे कॉलोनी की है। ऊंट के मालिक का नाम भंवरलाल बताया जा रहा है। वह ऊंट को गाड़ी में जोतता था। कहा जा रहा है कि जरूरत से ज्यादा काम लिए जाने से ऊंट को गुस्सा आ गया और उसने मालिक पर हमला कर दिया। घटना के बाद काफी समय तक भंवरलाल का शव जमीन पर ही पड़ा रहा। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह वहां जाए। बाद में मृतक का बेटा घटना स्थल पर आया और ऊंटगाड़ी को सड़क के किनारे ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी आई। भंवरलाल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इस घटना से लोगों में खौफ फैल गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)