कभी यह टॉयलेट था, लेकिन अब अंदर का नजारा देखने महिला-पुरुष सब आते हैं
ऊटी, तमिलनाडु. आमतौर पर लीक से हटकर प्रयोग करने से लोग हिचकिचाते हैं। लेकिन यही प्रयोग आगे चलकर एक प्रेरणा बनते हैं। लोगों के लिए मिसाल बनते हैं। यह तस्वीर एक आर्ट गैलरी की है, जो ऊटी में है। इसका नाम 'गैलरी वनटू' रखा गया है। जिस जगह पर यह आर्ट गैलरी बनाई गई है, कुछ समय पहले यहां टॉयलेट था। लेकिन इसी के पास जब दूसरा नया टॉयलेट बन गया, तो यह जगह खाली हो गई। अचानक लोगों के मन में इस जगह पर आर्ट गैलरी बनाने का ख्याल आया। पिछले दिनों एक आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने इस आर्ट गैलरी की ओपनिंग की। वे इस प्रयोग से बहुत खुश हुईं। उन्होंने इसका एक वीडियो बनाया और अपने ट्वीटर पर शेयर किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह गैलरी कुछ साल पहले अस्तित्व में आई थी, लेकिन अब यह पॉपुलर हो चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। दरअसल, IAS ने 22 दिसंबर को अपनी यादें फिर तरोताजा कीं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है।
(पहली तस्वीर आर्ट गैलरी के बाहर की, दूसरी गैलरी में लगा एक आर्ट)
यह तस्वीर R. Manivannan नामक कलाकार का आर्ट वर्क है। उन्होंने नीलगिरी की पहाड़ियों पर रहने वाले आदिवासी लोगों की तस्वीरें कैप्चर की थीं। इसकी प्रदर्शनी इस आर्ट गैलरी में लगाई गई थी।
इस गैलरी में कई कलाकारों को अपनी प्रदर्शन लगाने का मौका मिला है। IAS सुप्रिया साहू ने इसका वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए काफी तारीफ की है।
IAS सुप्रिया साहू ने इस आर्ट गैलरी के जरिये बाकी निकायों को एक मैसेज दिया कि वे भी इस तरह बेकार पड़ीं जगहों का शानदार उपयोग कर सकते हैं।
गैलरी का फेसबुक पर अपना एक पेज भी है। इस पर सूचनाएं दी जाती हैं। यह गैलरी लोगों के लिए एक मिसाल बनकर सामने आई है।