6 साल का बच्चा और 6 पैक एब्स, इस छोटे उस्ताद की बॉडी देख बड़े-बड़ों की फट जाती हैं आंखें
हटके डेेस्क। जिस उम्र में बच्चे कार्टून और पॉपकॉर्न के दीवाने होते हैं उस उम्र में 6 साल के इस इरानी बच्चे ने 6 पैक एब्स बना डाले। इरान में पैदा होने वाले इस बच्चे का नाम आरत हुसैनी है और अब वह अपने परिवार के साथ लिवरपूल में रहता है। आरत जब एक साल का था तब से अपने पिता से ट्रेनिंग ले रहा है। आरत सोशल मीडिया पर काफी फेमस है और उसके इंस्टाग्राम पर चार मिलियन से भी ज्याद फॉलोअर हैं। आरत के पिता बताते हैं कि वह अब लिवरपूल में रहते हैं ताकि वह लिवरपूल फुटबॉल क्लब में ट्रेनिंग ले सके।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आरत के पिता ने उसके इंस्टाग्राम पर फोटो डाली है जिसमें आरत अपने ऐब्स दिखाता नजर आ रहा है। आरत अपनी बॉडी अपने आईडियल रोनाल्डो की तरह बनाना चाहता है। फॉलोअर्स ने कमेंट में कहा कि वह 6 साल के बच्चों में दुनिया का सबसे स्ट्रोंग बच्चा है।
आरत बड़े होकर फुटबॉलर बनना चाहता है। उसकी चाहत एक ओलंपिक चैंपियन बनने की भी है।
आरत जब तीन साल का था तब वह दीवारों और खंभो पर चढऩे में एक्सपर्ट हो गया था। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इसके बाद जब वह चार साल का था तो उसकी फुटबॉल स्किल देखकर लोगों की आंखें फटी रह गईं। आरत के लंबे बाल देखकर कुछ लोगों ने उसे पहले लडक़ी समझ लिया था।
आरत के पिता ने बताया कि जब वह नौ महीने का था तब से हमने उसे जिमनास्टिक की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था। जब वह एक साल का हुआ तो उसकी प्रतिभा को सीरियसली लेना शुरू किया गया। इसके बाद रोज उसको 20 मिनट की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था।
आरत अभी लिवरपूल फुटबॉल क्लब के यूथ एकेडमी में खेलता और ट्रेनिंग लेता है। कठिन ट्रेनिंग और कड़ी मेहनत के बाद वह छोटी सी उम्र में जिमनास्टिक के कठिन संटंट भी आसानी से कर लेता
है। वह फुटबॉल फील्ड पर भी शानदार प्रदर्शन करता है। उसकी फुटबॉल स्किल को देखकर दिग्गज खिलाड़ी, रोनाल्डो और मैसी भी उसकी तारीफ कर चुके हैं।