जब बीच सड़क आ गई ढाई सौ किलो की मौत, देखते ही बाइक सवार के उड़ गए होश
हटके डेस्क: आपने अभी तक जेब्रा क्रॉसिंग देखा होगा। सड़क पार करने वाले लोगों के लिए बनाए जेब्रा क्रॉसिंग के आजू-बाजू लोग रुक कर वेट करते हैं। ताकि पैदल जाने वाले रोड पार कर पाएं। लेकिन भारत में एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने टाइगर क्रॉसिंग की फोटोज क्लिक कर ली। जी हां, एक बिजी सड़क पर जा रहे लोगों के होश उस समय उड़ गए जब अचानक सामने से एक बाघ आ गया। बाघ को देख लोगों ने उससे थोड़ी दूर पर गाड़ियां रोक दी। वो तो गनीमत रही कि बाघ का मूड ठीक था और उसने किसी पर अटैक नहीं किया। वरना बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। इसकी तस्वीरें जब सामने आई, तो लोग इसे शेयर किये बिना नहीं रह पाए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
ये अजीबोगरीब वाक्या महाराष्ट्र से सामने आया जहां अचानक ही बिजी रोड पर एक बाघ सामने आ गया। बाघ को देखते ही वहां से उस वक्त पार हो रहे बाइक सवारों के होश उड़ गए। (फोटो: कैटर्स न्यूज एजेंसी)
इस मोमेंट को उस वक्त वहां मौजूद 29 साल के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भार्गव श्रीवारी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। उसके मुताबिक़, अचानक से ऐसा नजारा दिखना चौकाने वाला था। ऐसे में वो इसे किसी कीमत पर मिस नहीं करना चाहता था। (फोटो: कैटर्स न्यूज एजेंसी)
ये नजारा महाराष्ट्र के ताडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व के पास मौजूद एक रोड के पास हुई। ये रिजर्व 80 बाघों का घर है। लेकिन बाघ लोगों से दूर रहते हैं। ऐसे में सड़क पर उनका यूं आना शॉकिंग था।
फोटोग्राफर भार्गव ने तस्वीरें लेने के बाद कहा कि उन्होंने अपनी अब तक की लाइफ में बाघों की जिंदगी को भी काफी नजदीक से देखा है। उन्होंने हमेशा ये पाया कि वो इंसानों से दूर। बार ये बाघ आराम से सड़क पर टहलते हुए स्पॉट हुआ।
250 किलो वजनी इस बाघ को सड़क पर देख सभी के होश उड़ गए थे। बाघ ने पहले लोगों को घूरा। इसके बाद आराम से सड़क पार करते हुए जंगल की तरफ चला गया।