1 करोड़ 30 लाख बार देखा गया महिला और कुत्ते का ये वीडियो, मात्र 10 सेकंड में मचा बवाल
हटके डेस्क: लॉकडाउन में अगर लोगों को बोरियत के अलावा सबसे ज्यादा किसी चीज से परेशानी हुई तो वो है वेट गेन से। कई लोग घरों में बैठकर कई किलो वजन बढ़ा चुके हैं। अब जब वजन आउट ऑफ़ कंट्रोल हुआ, तो सभी इसे घटाने के लिए डायटिंग के तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में एक लड़की ने अपने पालतू कुत्ते को डायटिंग करवाने का फैसला किया। लेकिन कुत्ते ने चाकू लेकर उसे दौड़ा दिया। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, ये वायरल हो गया। अभी तक इसे 1 करोड़ 30 लाख लोगों ने देखा है। आइये दिखाते हैं कैसे अपनी डायटिंग को देख गुस्से में भर गया ये कुत्ता...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 13 मिलियन बार देखा जा चुका है। इसमें एक कुत्ते को अपनी मालकिन पर चाक़ू से अटैक करते देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने डॉग पर टिकटोक के वायरल ट्रेंड को ट्राई कर रही थी। इसमें लोग अपने डॉग्स को कम खाना देकर उनका रिएक्शन रिकॉर्ड कर रहे हैं।
टिकटोक यूजर हाले डीकेन ने भी अपने डॉग डंकिन के साथ इस ट्रेंड को करने का फैसला किया। उसने अपने डॉग के बाउल में सिर्फ तीन पेडिग्री डाल दी।
भूख से बेहाल डॉग को इसके बाद गुस्से में हाले को घूरते देखा गया। उसने पहले अपना बाउल देखा इसके बाद गुस्से में मालिकन की तरफ देखा।
लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। डॉग पलटकर किचन में गया और वहां से अपने मुंह में चाक़ू दबाकर ले आया।
कम खाना देखकर डॉग ने मालकिन पर ही अटैक कर दिया। लेकिन बाद में मालकिन ने वीडियो को लेकर क्लियर किया कि उसके कुत्ते को इसकी ट्रेनिंग दी गई है। उसे किचन से चाक़ू लाने का निर्देश दिया गया था, तब उसने ऐसा किया।
वीडियो में कुत्ते के एक्सप्रेशन देखकर लोगों ने भी काफी मजे लिए। कई लोगों ने लिखा कि उन्हें ऐसा होने की उम्मीद नहीं थी। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे काफी बार देखा जा चुका है।