- Home
- Viral
- प्रेमिका की जगह मैं गर्भनिरोधक खा गया...पढ़ें डॉ महेंद्र वत्सा से पूछे गए ऐसे उटपटांग सवाल और उनके जवाब
प्रेमिका की जगह मैं गर्भनिरोधक खा गया...पढ़ें डॉ महेंद्र वत्सा से पूछे गए ऐसे उटपटांग सवाल और उनके जवाब
हटके डेस्क: भारत में सेक्स का विषय आज भी टैबू है। लोग इसके बारे में बात करने से कतराते हैं। घर-परिवार में ही सदस्य अगर टीवी पर कंडोम का ऐड आ जाए, तो काफी अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं। ऐसे माहौल में भारत के मशहूर सेक्स एक्सपर्ट डॉक्टर महिंद्र वत्सा ने लोगों को एक प्लेटफार्म दिया, जहां वो अपनी सेक्स लाइफ से जुड़ी समस्याओं का जवाब चिट्ठी के माध्यम से डॉक्टर से लेते थे। लेकिन 28 दिसंबर 2020 को खबर आई कि डॉक्टर महिंद्र वत्सा का निधन हो गया। वो 96 साल के थे। डॉ वत्सा ने अपनी पूरी जिंदगी में करीब 40 हजार लोगों की सेक्स समस्याएं सुलझाई। साथ ही मैगजीन के जरिये 20 हजार लोगों की लव लाइफ की समस्याओं का निपटारा किया। डॉ वत्सा अपने पाठकों के सेक्स भ्रांतियों के जवाब काफी मजेदार तरीके से देते थे। इसी कला ने उन्हें मशहूर कर दिया, जिसमें वो समस्या भी सुलझा देते थे और लोगों को इंटरटेन भी करते थे। मुंबई मिरर में सेक्स कॉलम लिखने की शुरुआत उन्होंने 80 साल की उम्र में की थी। इस दौरान उन्हें लोगों से कई उटपटांग सवाल भी मिले थे जिनके जवाबों ने उन्हें मशहूर कर दिया...
- FB
- TW
- Linkdin
)
मौत से मात्र 10 घंटे पहले डॉ महिंद्र से एक शख्स ने सवाल किया था, आइये पढ़िए उसका जवाब-
सवाल: मैं 20 साल का लड़का हूं और पड़ोस में रहने वाली 15 साल बड़ी महिला की तरफ आकर्षित हूं। मुझे ऐसा लगता है कि वो भी मुझमें इंट्रेस्टेड है क्यूंकि वो मुझे कई बार घूरती है। क्या मुझे उससे बातचीत करनी चाहिए? मैंने अपनी फीलिंग्स रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वो हर दिन बढ़ती ही जा रही है।
जवाब: अगर तुम व्यवहार से जुड़े साइंस को पढोगे तो समझ जाओगे कि वो तुम्हारे बारे में क्या सोचती है। अगर जैसा तुम सोच रहे हो वैसा नहीं है तो हो सकता है कि तुम्हारे गाल पर एक चाटा पड़ जाएगा। इसलिए अपनी फीलिंग्स को और ज्यादा रोकने की कोशिश करो।
सवाल: मैं 22 साल का लड़का हूं। मेरा मेरी दूर की रिश्तेदार पर दिल आ गया है। वो 40 साल की है। मुझे वो काफी हॉट लगती है। जब भी मैं उसकी तरफ देखता हूं, वो मुझे हंसकर देखती है। क्या ये उसकी तरफ से ग्रीन सिग्नल है? क्या वो मेरे साथ सेक्स के लिए तैयार है? मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब: इंतजार करो जब तक सिग्नल रेड ना हो जाए और फिर घर चले जाना।
सवाल: दो दिन पहले मैंने अपनी प्रेमिका के साथ अनप्रोटेक्टेड सेक्स किया था। इसके बाद मैं आईपिल ले आया। लेकिन जल्दबाजी में उसकी जगह मैंने ही आईपिल खा लिया। कहीं मुझे कोई समस्या तो नहीं हो जाएगी?
जवाब: अगली बार जब कंडोम ले आओ, तो ध्यान रखना कि उसे नहीं निगलना है।
सवाल: मान लीजिये कि एक महिला की योनि में एक ही समय में दो मर्दों ने वीर्य गिराया और वो प्रेग्नेंट हो गई। ऐसे में उस बच्चे का बाप कौन होगा?
जवाब: मैं आपको सुझाव देता हूं कि आप हमारे एडिटर को खत लिखें और उनसे पूछें कि क्या हमारे अख़बार के पजल सेक्शन में जगह खाली है?
सवाल: मैं 36 साल का अविवाहित हूं। 6 महीने पहले मैंने एक शादीशुदा महिला से संबंध बनाया था। तब मैंने 40 मिनट में 220 स्ट्रोक्स लगाए थे। लेकिन आज मैं सिर्फ 180 बार कर पाया। मैं चिंतित हूं। जवाब दीजिये।
जवाब: आपको कॉमन वेल्थ गेम्स में हिस्सा लेना चाहिए। मेरी एडवाइज है कि काउंटिंग बंद करें और मोमेंट को एन्जॉय करें।
सवाल: मेरी प्रेमिका और मैं एक साल से डेट कर रहे हैं और सेक्स एन्जॉय करते हैं। लेकिन कुछ समय से वो अपने एक्स के बारे में काफी बातें करती है। इसके बाद अब जब भी मैं उनके करीब जाता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि उसकी नाभि से उसके एक्स की आवाज आ रही है जो मुझे दूर जाने को कहता है। मैंने रिसर्च की जिसमें पाया कि उसकी नाभि उसके एक्स से जुड़ा हुआ है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं और उससे शादी करना चाहता हूं। लेकिन अब मुझे चिंता हो रही है।
जवाब: आप अपनी दोस्त की नाभि के दोस्त से दफा होने को कह दीजिये। साथ ही खुद एक मनोवैज्ञानिक के पास जाइये। अगर हो सके तो अपनी रिसर्च मुझे भी बताइये ताकि मैं भी अपनी नाभि से बातें कर पाऊं।
सवाल: अगर मैं अपने प्राइवेट पार्ट पर कुत्ते का स्पर्म लगाकर सेक्स करूँगा तो क्या मेरा बच्चा इंसान जैसा पैदा होगा या कुत्ते के जैसा? प्लीज बताइये।
जवाब: पहले कुत्ते से स्पर्म मांग कर देखिये। अगर उसने दे दिया तो आप उसे अपने प्राइवेट पार्ट पर लगाइये। अगर इसके बाद बच्चा इंसान जैसा पैदा हो भी जाता है तो वो बाउ-वाओ हो जाएगा।
सवाल: मैं 26 साल का हूं और अपनी पार्टनर से चार साल पहले मिला था। तब हमनें सेक्स किया था। लेकिन फिर हम नहीं मिले। क्या कोई तरीका है जिससे पता लगाया जा सके कि इस दौरान उसने किसी और से सेक्स किया है या नहीं?
जवाब: इसके लिए उपाय है। आपको CBI ज्वाइन करना चाहिए।
सवाल: अगर एक मर्द और एक औरत एक साथ हस्थमैथुन करते हैं तो क्या महिला प्रेग्नेंट हो सकती है?
जवाब: सोचने से स्पर्म इधर से उधर नहीं होता। ऐसे में आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकते।