- Home
- States
- Uttar Pradesh
- पत्नी ने 6 लाख रूपए देकर करवा दी अपने ही पति की हत्या, जांच में सामने आया ऐसा सच कि पुलिस भी रह गई हैरान
पत्नी ने 6 लाख रूपए देकर करवा दी अपने ही पति की हत्या, जांच में सामने आया ऐसा सच कि पुलिस भी रह गई हैरान
बागपत(Uttar Pradesh). बागपत पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए एक महिला और दो सुपारी किलर्स को अरेस्ट किया है। पुलिस का दावा है कि इस महिला ने 6 लाख की सुपारी देकर इन शूटरों से अपने पति की हत्या करवाई थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और 2 लाख कैश भी बरामद किया है। हत्यारोपी पत्नी और दोनों सुपारी किलर को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बड़ौली गांव का में 19 जून को नीटू उर्फ विकास नाम के शख्स की घर में घुसकर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। सरेशाम हुई इस वारदात ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया था। मौके पर खुद एसपी व एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर दौरा किया था।
गुरुवार को बड़ौत कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी को अरेस्ट कर घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक नीटू का उसकी पत्नी रजनी से विवाद चल रहा है। जिस आधार पर पुलिस ने रजनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की वारदात से पर्दा उठ गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि नीटू की हत्या उसकी पत्नी रजनी ने ही कराई है।
जांच में सामने आया कि नीटू ने दो अन्य महिलाओं से भी शादी की हुई थी। रजनी को शक था कि नीटू उसकी सौतन के नाम अपनी प्रॉपर्टी करने वाला है। जिसके चलते उसने दिल्ली में पति नीटू के दोस्त रोहित के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई और नीटू की हत्या के लिए 6 लाख की सुपारी दी।
रोहित ने दो शूटरों को हायर किया और 19 तारीख की शाम जब नीटू अपने घर पर था उसी वक्त बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी व शूटरों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।
एसपी अजय कुमार ने पुलिस आफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया की संपत्ति के लालच में ये पूरी घटना मृतक की पत्नी द्वारा ही करवाई गई थी। उसे भी शूटरों के साथ अरेस्ट किया गया है।