TIK TOK वीडियो में स्टाइल मारते दिखे युवा पुलिसवाले
लगता है कि ड्यूटी से ज्यादा कुछ नौजवान पुलिसवालों को TIK TOK का चस्का लग गया है। यह कोई मामला नहीं है। इससे पहले भी पुलिसवालों के TIK TOK वीडियो आते रहे हैं। यह मामला यूपी के एटा का है।
| Published : Jul 31 2019, 01:04 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
एटा. TIK TOK भी किसी नशा से कम साबित नहीं हो रहा है। अब इन्हें ही देख लीजिए। ड्यूटी के दौरान एक नौजवान पुलिसवाला और पुलिसवाली का TIK TOK पर गाने के साथ स्टाइल मारता वीडियो वायरल हुआ है।
25
दोनों अलीगंज थाना के राजकारामपुर में तैनात हैं। हालांकि जब वायरल वीडियो यहां-वहां से होते हुए एसएसपी स्वप्निल ममगई के पास तक पहुंचा, तब उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि वीडियो को एटा सीओ अलीगंज को जांच के लिए सौंपा गया है।
35
45
55