- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP में रहस्यमयी बुखार का कहर:एक बेड पर हो रहा 2 बच्चों का इलाज..मां की गोद में थम रहीं मासूमों की सांसे
UP में रहस्यमयी बुखार का कहर:एक बेड पर हो रहा 2 बच्चों का इलाज..मां की गोद में थम रहीं मासूमों की सांसे
प्रयागराज. उत्तरप्रदेश में रहस्यमयी वायरल बुखार का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में यह वायरल बुखार अपने पैर पसार रहा है। शहर से लेकर गांव तक कोहराम मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 100 से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि मरने वालों में अधिकतर मासूम बच्चे शामिल हैं। सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी रोगियों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। अब तो आलम यह हो गया है कि कई अस्पतालों में बेड मिलना भी मुश्किल हो गया है। पढ़िए कैसे इस रहस्यमयी बुखार के चलते गांव छोड़ने को मजबूर हुए लोग...
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह तस्वीर प्रयागराज के सरोजिनी नायडू बाल हॉस्पिटल की है। जहां के 120 बेड पहले ही फुल हो चुके हैं, जब बेड कम पड़ गए तो एक बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है। अस्पताल में मां अपने बच्चों को गोद में लेकर बिलख रही हैं। जब यहां बच्चों की मौत होने लगीं तब यहां का स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया। अस्पताल में बुखार पीड़ित बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही
यह तस्वीर मथुरा जिला अस्पताल की है। जहां अब तक इस वायरल बुखार से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में 10 बच्चे शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांव में पहुंचकर लोगों की जांच और इलाज में जुटी हुई है। इसी बी वायरल एक वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया। दरअसल एक बुजुर्ग शख्स सीएमओ के पैरों में गिरकर अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगा रहा है।
इस रहस्यमयी बुखार ने यूपी के जिन जिलों में प्रकोप मचाकर रखा हुआ है उनमें फिरोजाबाद, मथुरा, लखनऊ, आगरा, मैनपुरी, एटा, कासगंज के नाम शामिल हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में फिरोजाबाद और मथुरा हैं। कुछ दिन पहले दोनों जिलों का दौरा सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया था। यहां अब तक 50 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है।
यूपी के तमाम जिलों में बच्चों पर डबल खतरा मंडरा रहा है, एक कोरोना वायरस का तो दूसरा इस वायरल बुखार है। ऐसे में सरकार ने राज्य के स्कूलों को एक सितंबर से खोल दिया है। पैरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं। वह इस असमंजस में हैं कि बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं। क्योंकि जिस तरह से यह बुखार कहर बरपा रहा है वह बेहद डरवाना है।
रहस्यमयी बुखार' ने लोगों के दिलो में इतना खौफ पैदा कर दिया है कि गांव के अधिकांश परिवार अपने बच्चों को लेकर पलायन करने लगे हैं। वह ना चाहकर भी गांव छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम तेजी से बदल रहा है, मौसम में नम बढ़ गई है, ऐसी स्थिति में वायुमंडल की निचली सतह पर वायरस मौजूद होते हैं, जिसके चलते वायरल फीवर बढ़ रहा है। साथ ही डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। बारिश के मौसम में यह बीमारी अक्सर आती हैं।