- Home
- States
- Uttar Pradesh
- नक्सलियों से मुकाबले को तैयार हो रही यूपी पुलिस की ये महिला टीम, घने जंगल में दी जा रही है ट्रेनिंग
नक्सलियों से मुकाबले को तैयार हो रही यूपी पुलिस की ये महिला टीम, घने जंगल में दी जा रही है ट्रेनिंग
मुरादाबाद(Uttar Pradesh). यूपी पुलिस की दूसरी विंग PAC अपने महिला सिपाहियों को नक्सलियों से मुकाबले के लिए ट्रेनिंग दे रही है। उत्तर प्रदेश प्रादेशिक सशस्त्र बल अपनी महिला कार्मिकों को नक्सलियों की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार कर रही है। मुरादाबाद में यूपी पीएसी की महिला कार्मिकों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान 190 महिला कार्मिकों ने इस ट्रेनिंग में शामिल किया गया है। तमाम महिला कार्मिकों को एंटी नक्सल ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे नक्सलियों से वो डटकर सामना कर सके।
| Published : Jun 13 2020, 03:41 PM IST / Updated: Jun 13 2020, 03:45 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
UP PAC अपने 190 महिलाओं कर्मियों को नक्सालियों का मुकाबला करने के लिए रही है। इसके लिए उन्हें मुरादाबाद के घने जंगल में विपरीत परिस्थितयों से लड़ाई के लिए तैयार किया जा रहा है।
UP PAC के कमांडेंट अशोक कुमार ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि " हम इन महिला कार्मिकों को जंगल में ट्रेनिंग दे रहे हैं। हम उन्हें सिखा रहे हैं कि किस तरह प्रोफेशनल तरीके से नक्सलियों से लड़ा जा सकता है।"
UP PAC की इस विंग को पुलिस विभाग के स्पेशल ट्रेनर तैयार कर रहे हैं। इन्हें नक्सलप्रभावित इलाकों में काम करने जैसी ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम सर्तकता के साथ इस ट्रेनिंग को पूरा कराया जा रहा है।
सभी महिला जांबाज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कर मास्क का प्रयोग करते हुए नक्सालियों से मुकाबले का गुर सीख रही हैं।
नक्सली आंदोलन की शुरुआत पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के गांव नक्सलबाड़ी से हुई थी, इसलिये यह नक्सलवादी आंदोलन के रूप में चर्चित हो गया। पिछले तीन सालों की बात करें तो इस दौरान हुए नक्सली हमलों में हज़ारों लोगों की मौतें हुईं।
विभिन्न राज्यों की सरकारें लगातार इस पर रोक लगाने के लिए प्रयास कर रही हैं। कई जगहों पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल या दूसरे अर्ध सैनिक बल भी इनसे मुकाबले के लिए तैनात किए गए हैं।