- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Kushinagar: UP का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट बना, जानिए और क्या हैं इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियतें...
Kushinagar: UP का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट बना, जानिए और क्या हैं इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियतें...
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) को बुधवार को बड़ी सौगात मिल गई। यहां यूपी (UP) के सबसे लंबे रनवे वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। यहां रनवे 3.2 किमी लंबा और 45 मीटर चौड़ा है। एयरपोर्ट पर हर घंटे 8 फ्लाइट (चार आगमन और चार प्रस्थान) आ-जा सकेंगी। नए टर्मिनल की इमारत 3600 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है। इसके साथ ही 260 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) के सहयोग से इस एयरपोर्ट को तैयार किया है। आईए जानते हैं इस एयरपोर्ट के बारे में सब कुछ...
- FB
- TW
- Linkdin
)
300 यात्रियों को संभालने में सक्षम है एयरपोर्ट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ये उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। व्यस्त समय में ये हवाईअड्डा 300 यात्रियों को संभालने में सक्षम है। माना जा रहा है कि हवाई अड्डे के उद्घाटन से 20 प्रतिशत पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इस एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट श्रीलंका के कोलंबो से आएगी, जिसमें 125 यात्रियों समेत बौद्ध भिक्षु होंगे। इस एयरपोर्ट पर ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि यहां दिन के साथ-साथ रात में भी आसानी से उड़ान भरी जा सके। 5 मार्च 2019 को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यूपी सरकार के बीच समझौता हुआ था। 24 जून 2020 को इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया था।
इन देशों में आसानी से यात्रा कर सकते हैं..
बता दें कि कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ केन्द्र है, जहां भगवान गौतम बुद्ध ने 'महापरिनिर्वाण' हासिल किया था। कुशीनगर बौद्ध परिपथ का केंद्र बिंदु है। इस एयरपोर्ट से श्रीलंका, जापान, चीन, ताइवान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर और वियतनाम जैसे दक्षिण एशियाई देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होगी। यहां आने वाले यात्री लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर की यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही श्रावस्ती, कौशांबी, संकीशा, राजगीर और वैशाली की यात्रा भी कम समय में हो जाएगी।
पहला विमान श्रीलंका से आएगा
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे का विमान यहां पर लैंड करने के साथ इस एयरपोर्ट से रवाना भी होगा। उनके साथ 25 सदस्यीय प्रतिनधिमंडल और 100 प्रमुख बौद्ध भिक्षु भी रहेंगे। इस एयरपोर्ट का फायदा आसपास के किसानों को भी मिलेगा। बागवानी उत्पादों जैसे केला, स्ट्रॉबेरी और मशरूम के निर्यात के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा। बताया जा रहा है कि दो करोड़ से अधिक आबादी हवाई अड्डे की सेवाएं ले सकेगी।
ये अतिथि मौजूद रहेंगे...
हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री बुधवार को बौद्ध स्थल महापरिनिर्वाण स्तूप और मंदिर में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे, जिसमें श्रीलंकाई बौद्ध भिक्षु और श्रीलंका सरकार के मंत्री शामिल होंगे। हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को पार्टिसिपेटरी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन (पीडीआरएफ) की तरफ से काला नमक चावल से बना बुद्ध प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुशीनगर हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक संबंधों को नई उड़ान मिलेगी और पर्यटन क्षेत्र में नया उछाल आएगा। प्रधानमंत्री इस मौके पर एक राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे।
एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से बिहार और यूपी के नजदीकी जिलों की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। भगवान बुद्ध का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री वहां पर एक बोधि वृक्ष भी लगाएंगे। अभिधम्म दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान, कंबोडिया के बौद्ध भिक्षु और कई देशों के राजदूत शामिल होंगे।
40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था, पांच हैंगर लगाए गए
प्रधानमंत्री महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर के दर्शन करने के बाद श्रीलंका और भारतीय बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान देंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर में लगभग 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले पांच हैंगर लगाए गए हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित हैंगर में लगभग 30 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।
यह है पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम...
•मोदी का सुबह 9:55 बजे विमान एयरपोर्ट पर उतरेगा।
•10 बजे से 10:40 बजे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह।
•11:20 बजे उनका एमआई 17 हेलीकाप्टर कुशीनगर महापरिनिर्वाण टेंपल हेलीपैड पर लैंड करेगा।
•11:25 बजे से 12:35 बजे तक महापरिनिर्वाण मंदिर में पूजन और परिसर में आयोजित धम्म सभा कार्यक्रम में भाग लेंगे।
•12:40 बजे महापरिनिर्वाण मंदिर हेलीपैड से उनका हेलीकाप्टर उड़ेगा।
•1:10 बजे हेलीकाप्टर बरवा फार्म स्थित सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर लैंड करेगा।
•1:20 बजे से 2:05 बजे तक विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और जनसभा को संबोधित करेंगे।
•2:15 बजे सभा स्थल से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
•2: 45 बजे प्रधानमंत्री कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।