- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कल पूरी तरह से तैयार हो जाएगी टेंट सिटी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, देखिए Photos
कल पूरी तरह से तैयार हो जाएगी टेंट सिटी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, देखिए Photos
अनुज तिवारी
काशी की अत्याधुनिक टेंट सिटी बनकर पूरी तरह से तैयार है। गंगा के पार रेत पर बनी इस टेंट सिटी को लेकर जमकर चर्चाएं हो रही है। इस नए शहर में क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं आइए हम तस्वीरों के जरिए जानने का प्रयास करते हैं-
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
टेंट सिटी में आने वाले सैलानियों की अगवानी बनारसी अंदाज में होगी। इसके लिए बाकायदा ढोल बजवाया जाएगा। मंगलाचरण के साथ पर्यटकों की आरती भी उतारी जाएगी और फिर तिलक लगाकर उनका स्वागत होगा।
पीएम मोदी के हाथों से लोकार्पित होने वाली इस टेंट सिटी को मंगलवार को प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। प्रशासनिक टीम के द्वारा 10 जनवरी को टेंट सिटी का ट्रायल शुरू होगा। इस दौरान पेयजल, बिजली, सड़क, सीवर समेत अन्य जन सुविधाओं को परखा जाएगा।
टेंट सिटी में मेहमानों के लिए विशेष नावों का इंतजाम भी किया गया है। मेहमानों को काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती के लिए इन्हीं नावों से ले जाया जाएगा। इस बीच उन्हें ठंड का एहसास न हो इसके लिए बोन फायर का इंतजाम भी किया गया है। टेंट के अंदर ब्लोअर भी लगाए गए हैं। वहीं इको फ्रेंडली टेंट सिटी में पर्यटकों की सेहत का भी खास ख्याल रखा गया है। इसी के साथ यहां योग और ध्यान केंद्र का निर्माण भी करवाया गया है। यहां एक समय में कम से कम तीन सौ पर्यटक योग और ध्यान कर सकेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 13 जनवरी को सबसे लंबे जलमार्ग पर सफल के लिए जा रहे गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इसके बाद वह गंगा पार रेती पर बनी टेंट सिटी का लोकार्पण भी करेंगे।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की ओऱ से कहा गया कि 10 जनवरी को प्रशासन टेंट सिटी की सुविधाओं की समीक्षा करेगा। इसमें फाइनल टच के बाद जनसुविधाओं के लिए विकसित लाइन की जांच भी होगी। कोई भी शिकायत न रहे इसका खास ध्यान रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टेंट सिटी का निरीक्षण किया। सीएम ने टाउन हॉल रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। यहां निराश्रितों को भोजन व कंबल बांटा। इसी के साथ उन्होंने संत रविदास प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। वाराणसी दौरे पर मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और शीश झुकाकर पूजन-अर्चना भी की।