इस तरह भांगड़ा नृत्य पर झूमे साधु-संत, देखिए तस्वीरें
रामानंदाचार्य के चित्र की पूजा -आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संतों-महंतों ने जुलूस की शक्ल में शोभायात्रा निकाली। भजन -कीर्तन करते हुए शोभायात्रा त्रिवेणी संगम पर पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सविधि पूजन किया गया।
| Published : Jan 18 2020, 11:57 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
रामानंदाचार्य के चित्र की पूजा -आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संतों-महंतों ने जुलूस की शक्ल में शोभायात्रा निकाली।
24
भजन -कीर्तन करते हुए शोभायात्रा त्रिवेणी संगम पर पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सविधि पूजन किया गया।
34
इसके बाद हनुमान मंदिर में हाजिरी लगाकर रामानंदाचार्य मठ होते हुए शोभायात्रा आगे बढ़ी।
44
शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर सीताराम दास महात्यागी, जगत रामदास, दमोदरदास,विनैका बाबा, रामनरेश दास, हिटलर बाबा, रामहृदय दास, अभिराम दास, प्रह्लाद दास, जर्नादन दास, बंजरगदास, रामश्रेष्ठ दास, कपिल देव दास, मंजुल दास, मानस केशरी, प्रभुदास, रामेश्वर दास, रामेश्वर दास, ब्रजभूषणदास,शशिकांत दास, अयोध्या के नरसिंह दास, महामंडेश्वर संतोषदास सतुआ बाबा आदि शामिल रहे।