- Home
- States
- Uttar Pradesh
- बेहोश हो रहे थे 24 बच्चे, इस तरह 8 घंटे बाद दरवाजा तोड़ पाई पुलिस,10 घंटे बाद की किडनैपर का एनकाउंटर
बेहोश हो रहे थे 24 बच्चे, इस तरह 8 घंटे बाद दरवाजा तोड़ पाई पुलिस,10 घंटे बाद की किडनैपर का एनकाउंटर
फरूखाबाद (Uttar Pradesh)। बेटी के जन्मदिन पार्टी के बहाने 24 बच्चों को बुलाने के बाद कैद करने वाले किडनैपर का 10 घंटे बाद इनकांउर हो सका। इस दौरान इन्हें छुड़ाने पहुंची ग्रामीणों पर फायरिंग और पुलिस पर बम फेंक दिया। इसमें कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि दरवाजे पर खड़ी पुलिस आठ घंटे बाद अंदर जा पाई और जवाबी फायरिंग में किडनैपर का एनकाउंटर कर पाई। जिसके बाद 24 बच्चे सुरक्षित निकल पाए, लेकिन 10 घंटे तक भूखे-प्यासे ये बच्चे बेहोश होना शुरू हो गए थे। यह सनसनीखेज वारदात जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बरेली-इटावा हाईवे स्थित गांव करथिया में हुई। मौसा मेघनाथ की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा पा चुका 40 वर्षीय सुभाष बाथम खुद के पकड़वाने के लिए पुलिस का साथ देने पर उन्हें सबक सिखाने के लिए ऐसा किया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)