- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कोरोना काल में पहली बार वाराणसी आए हैं पीएम मोदी, जानिए, 23 वां दौरा क्यों है खास
कोरोना काल में पहली बार वाराणसी आए हैं पीएम मोदी, जानिए, 23 वां दौरा क्यों है खास
वाराणसी ( Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आए हैं। काशी में आज देव दीपावली है। पीएम नरेंद्र मोदी खुद विश्व प्रसिद्ध इस आयोजन में हिस्सा लिए हैं। संत रविदास घाट से राजघाट के बीच गंगातट पर इस समय गजब का नजारा देखने को मिल रहा है। सच गए तो ऐसा लग रहा जैसे देवलोक ही मानों नाथ नगरी वाराणसी में आ गई हो। बता दें कि कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सभी 33 करोड़ देवी देवता आते हैं। कहा जाता है कि इस दिन दीपदान करने से काफी लाभ होता है, आइये देखते हैं किस कहां-कहां गए पीएम नरेंद्र मोदी, क्यो किए काम।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कॉरिडोर पहुंचे। यहां हो रहे निर्माण को एक फिल्म के जरिए पीएम को दिखाया गया। जो, अगले साल तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि इस कॉरिडोर का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने ही किया था।
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
इसी क्रूज से जल मार्ग से घाट तक पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी।
सड़क पर पीएम नरेंद्र मोदी की कट आउट लेकर जाता समर्थक।
पीएम नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से खजुरी गए। जहां प्रयागराज-वाराणसी 6 लेन हाईवे का लोकार्पण किए।
आज खजुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 2447 करोड़ रुपए की राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन परियोजना का लोकार्पण किए। यहां 5000 भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को भी संबोधित भी किए।
सड़क किनारे लगाए गए हैं कुछ तरह के होर्डिंग।