चीख-पुकार में बदली शादी की आखिरी रस्म, बेसुध होकर बार-बार गिर रही थी दुल्हन
यूपी के हापुड़ में एक शादी मातम में बदल गई। विदाई से पहले 3 नकाबपोश बदमाश समारोह में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जो भी सामने आया, उसे गोली से भून दिया। घटना में एक शख्स की मौत हो गई, एक बच्चा समेत 4 बाराती घायल हो गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस अभी तक किसी आरोपी की पहचान नहीं कर सकी है।
| Updated : Nov 25 2019, 01:21 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
मामला धौलाना थाना क्षेत्र के उदयरामपुर नगला गांव का है। यहां रहने वाले विजय की दो बेटियों आरती और ज्योति की रविवार देर शाम फरीदाबाद के सूरजपुर से बारात आई थी। जयमाल सहित शादी के सभी कार्यक्रम हंसी खुशी निपट गए।
25
विदाई की तैयारियां चल रही थी, इस बीच तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। समारोह में चीख पुकार मच गई, सब इधर उधर भागने लगे। इसी बीच बदमाशों के सामने जो भी आया उन्होंने उसे गोलियों से भून दिया। घटना में दूल्हे के चाचा की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि 4 बाराती घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद दुल्हनों का रो रोकर बुरा हाल है।
35
घटना में गोली लगने से घायल एक बच्चे की हालत नाजुक है। उसे गाजियाबाद अस्पताल में रेफर किया गया है। करीब 10 राउंड अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
45
शादी में आए लोगों ने कहा, कुछ देर तक तो सभी दहशत में थे। बदमाश किसी पर रहम नहीं कर रहे थे, चाहे बच्चा हो या बड़ा।
55
एसपी संजीव सुमन ने बताया, बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। मृतक सुधीर कुमार प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। घटना की वजह आपसी रंजिश सामने आ रही है। पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।