MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • States
  • Uttar Pradesh
  • 8 पुलिसकर्मियो के हत्यारे विकास दुबे की मां बोली- उसे मार देना चाहिए; उसकी शक्ल भी नहीं देखना चाहती

8 पुलिसकर्मियो के हत्यारे विकास दुबे की मां बोली- उसे मार देना चाहिए; उसकी शक्ल भी नहीं देखना चाहती

 कानपुर(Uttar Pradesh). कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के आरोपी विकास दुबे की मां ने चौंकाने वाला बयान दिया है। दुबे की मां ने कहा कि उसे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। यदि वो ऐसे ही भागता रहा तो एक दिन पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी। साथ ही विकास दुबे की मां सरला देवी ने कहा कि "यदि पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रहती है तो उसे मार देना चाहिए, क्योंकि जो उसने किया है वो बहुत गलत है। मै उसकी शक्ल भी नहीं देखना चाहती हूं "।
 

Asianet News Hindi | Updated : Jul 04 2020, 10:43 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

आरोपित विकास दुबे की मां सरला अपने छोटे बेटे दीप प्रकाश के साथ लखनऊ में रहती हैं। सरला को जब विकास की करतूत पता चली तो कुछ देर के लिए वह खामोश हो गईं। चेहरे पर तनाव की लकीरें स्पष्ट नजर आ रही थीं। थोड़ी देर तक वह भावुक रहीं और फिर अचानक बोल पड़ीं, कितनी बार समझाया था उसको, लेकिन उसने मेरी एक न सुनी। अब विकास मर भी जाए तो मुझे इसका गम नहीं है। 

27
Asianet Image

बुजुर्ग सरला ने बताया कि सुबह से पुलिस का आना-जाना लगा है। दीप प्रकाश पैदल ही घर से निकल गया। विकास के कारण पूरा परिवार परेशानी झेल रहा है। पुलिस विकास की पत्नी अंजली और उसकी भांजी को अपने साथ लेकर चली गई। अंजली का इन सबसे कोई संबंध नहीं है।

37
Asianet Image

विकास की मां सरला के मुताबिक विकास की पत्नी अंजली ने ग्राम प्रधान के तौर पर बेहतर काम किया था और उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कृत कर चुके हैं। सरला के मुताबिक उनके पति गांव में ही रहते हैं और लंबे अरसे से उनकी उनसे मुलाकात नहीं हुई है।

47
Asianet Image

इससे पहले 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बेहद सख्‍त रुख अपनाते हुए ट्वीट किया था, 'कर्तव्‍यपथ पर अपना सर्वस्‍व न्‍योछावर करने वाले 8 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि। शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस और अद्भुत कर्तव्‍यनिष्‍ठा के साथ अपने दायित्‍वों का निर्वहन किया है, उत्‍तर प्रदेश उसे कभी नहीं भूलेगा। उनका यह बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा।' इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन को एक एक करोड़ रुपये के मुआवजे और परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी का वादा भी किया है।

57
Asianet Image

सूबे के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने कहा कि इस घटना की शुरुआती जांच में पूर्व नियोजित षडयंत्र के सबूत मिले हैं। फिलहाल फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है जल्दी ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ा जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।
 

67
Asianet Image

चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं। इसमें बिल्‍हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं।
 

77
Asianet Image

सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक हमलावर बदमाशों ने पुलिस टीम पर AK-47 से गोलियां बरसाईं थीं। वहीं, अपराधियों को दबोचने के लिए एसटीएफ की टीमें जुट गई हैं।
 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories